
सागर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है और यहां के वीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित तीन दिवसीय रहस मेले के दौरान किसान सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
किसानों को मिलेगा अधिक समर्थन मूल्य
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि अब सरकार किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इसे 2700 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, धान पर भी किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए बोनस दिया जाएगा। देखें वीडियो…
सागर-दमोह रोड बनेगा फोर-लेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को गति देने के लिए सागर-दमोह रोड को फोर-लेन बनाया जाएगा। यह सड़क क्षेत्र के व्यापार और परिवहन को मजबूत करेगी।
नदी जोड़ो अभियान से मिलेगा सिंचाई का लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि केन-बेतवा लिंक परियोजना बुंदेलखंड को सिंचाई का बड़ा लाभ देगी। जल्द ही सुनार नदी को नर्मदा नदी से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से भी नदी जोड़ो अभियान प्रारंभ करने की योजना है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी जमीन न बेचें, क्योंकि आने वाले वर्षों में उन्हें उनकी भूमि का पूरा लाभ मिलेगा।
फूड इंडस्ट्री के लिए 40% सब्सिडी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार फूड इंडस्ट्री स्थापित करने वालों को 40% सब्सिडी देगी, जिससे कृषि उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
220 साल पुराने रहस मेले को मिलेगा सरकारी संरक्षण
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि रहस मेला 220 वर्ष पुराना है और सरकार इसे भव्य रूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि यह मेला निरंतर आयोजित किया जाता रहेगा।
किसानों और हितग्राहियों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान पांच हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ वितरित किया और कहा कि प्रदेश सरकार किसानों और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना, दमोह सांसद राहुल सिंह, विधायक गोपाल भार्गव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।