ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

GIS में पीएम मोदी करेंगे प्रदेश की कई औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग, CM डॉ. मोहन यादव ने की समीक्षा बैठक

भोपाल। आगामी 24-25 फरवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित और परिणामदायी बनाने के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे समिट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे मध्यप्रदेश की नवीनतम औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग भी करेंगे और एमपी एक्सपीरियंस जोन का अवलोकन करेंगे, जिसमें प्रदेश की संस्कृति, औद्योगिक विकास और भविष्य की योजनाओं का इमर्सिव डिजिटल वॉक-थ्रू के रूप में प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख बातें…

  • 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • 133 विदेशी प्रतिभागी, जिनमें 10 देशों के राजदूत, 8 उच्चायुक्त और 7 काउंसलेट जनरल शामिल हैं।
  • 300 से अधिक भारतीय कंपनियों के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ भाग लेंगे।
  • 6 विभागीय सम्मेलन, 6 कंट्री सेशन और 10 सेक्टोरल सत्र आयोजित किए जाएंगे।
  • अब तक 31,659 प्रतिभागियों का पंजीयन, जिनमें से 18,736 प्रतिभागी भोपाल आने को तैयार।

MP को निवेशकों के लिए बनाया जाएगा आकर्षक

मुख्यमंत्री ने कहा कि GIS 2025 का उद्देश्य मध्यप्रदेश को निवेशकों के लिए एक प्रमुख इंडस्ट्री हब बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की निवेशक हितैषी औद्योगिक नीतियों, अधोसंरचना और संभावनाओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए।

  • मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और सुगम प्रक्रियाएं दी जाएं।
  • भोपाल में आने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय आतिथ्य परंपरा से किया जाए।
  • भोपाल की बड़ी झील में पाल-नौकायन और ई-बैटरी से चलने वाली नावों का संचालन हो, ताकि निवेशक शहर के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें।
  • “एक जिला-एक उत्पाद” (ODOP) प्रदर्शनी के लिए विशेष गांव तैयार किया जाए, जिसमें पारंपरिक हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन और मूर्तिशिल्पों का प्रदर्शन किया जाए
  • मुख्यमंत्री ने GIS 2025 को भोपाल के लिए ऐतिहासिक और यादगार आयोजन बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह समिट प्रदेश में औद्योगिक विकास को नया आयाम देगी और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।

सभी नेताओं और अधिकारियों की भागीदारी

इस बैठक में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, प्रमुख सचिव औद्योगिक निवेश राघवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य सचिव अनुराग जैन, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- रायसेन में ‘नक्शा’ पायलट परियोजना का शुभारंभ, सीएम बोले- कोई भी योजना बंद नहीं होगी, शिवराज ने कहा – 23 राज्य इस योजना से जुड़े, जानिए इसके फायदें

संबंधित खबरें...

Back to top button