दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन की वजह से राजधानी में ‘चक्का जाम’ किया है। दिल्ली में बीजेपी के ‘चक्का जाम’ के चलते अक्षरधाम, बदरपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग और नांगलोई में जाम लग गया है। दिल्ली सरकार की इस नई नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया।
क्या है नई शराब नीति जिसका भाजपा कर रही विरोध
- पिछले दिनों दिल्ली सरकार की तरफ से नई एक्साइज पॉलिसी को लागू किया गया है, इसके तहत तकरीबन 849 नई शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।
- नई व्यवस्था के तहत दिल्ली सरकार खुदरा शराब के व्यापार से बाहर हो जाएगी।
- नई पॉलिसी के तहत हर वार्ड में 3 नई शराब की दुकानें होंगी, जिसे लेकर बीजेपी लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी है।
- शराब की दुकानें अब कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में खोली जाएंगी। दुकानें अब वातानुकूलित व सीसीटीवी से लैस होंगी।
- नई दुकान की वजह से सड़क पर भीड़ नहीं लगेगी। क्योंकि शराब की बिक्री दुकानों के भीतर ही की जाएगी।
- नई आबकारी नीति के तहत 2,500 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले पांच सुपर-प्रीमियम खुदरा विक्रेता भी दुकान खोलेंगे, जहां शराब पीने की भी सुविधा दी जाएगी।
#WATCH दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम प्रदर्शन किया। (वीडियो अक्षरधाम मंदिर के पास की हैं।) pic.twitter.com/OTbGWCT1mA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2022
दिल्ली सरकार कर रही दो बातें?
भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति नौजवानों और गरीबों के घरों को बर्बाद कर देगी। दिल्ली सरकार ने शराब पीने की उम्र 21 साल से घटाकर 18 कर दी है। इसके अलावा लड़कियों के लिए पब बनाए जाएंगे। केजरीवाल ने शराब व्यापारियों से 2000 करोड़ रुपए लेकर यह नीति बनाई। एक तरफ पंजाब के लोगों को कह रहे हैं कि मैं पंजाब मे नशा बंदी करूंगा, वहीं दिल्ली में हर वार्ड में 3 से 5 ठेके खोलने शुरु कर दिए हैं।
नई शराब नीति वापस लो, वापस लो!
दिल्ली के युवाओं को नशे में मत झोंको @ArvindKejriwal!#SharabNitiParChakkaJam pic.twitter.com/aDTxynMrBF
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) January 3, 2022
डिप्टी सीएम ने किया बचाव
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी की तरफ से किए आ रहे इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि- दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि केजरीवाल जी ने दिल्ली में ₹3500करोड़ रुपए की चोरी रोक दी। यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था।
दिल्ली में बीजेपी वाले नई आबकारी नीति से बौखलाए हुए हैं क्योंकि @ArvindKejriwal जी ने दिल्ली में ₹3500करोड़ की चोरी रोक दी. यह पैसा अब जनता के काम के लिए सरकार को मिल रहा है पहले यह पैसा बीजेपी नेताओं और शराब माफिया की जेब में जाता था.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 3, 2022
स्कूलों की जगह ठेके खोल रही सरकार-आदेश गुप्ता
भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने कहा था कि वह सत्ता में आने पर नए स्कूल बनाएगी लेकिन वह शराब के ठेके खोल रही है। भाजपा ने कहा कि दिल्ली सरकार जब तक अपने आबकारी कानून में बदलाव नहीं करती तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेगी। एनएच-24 और राजौरी गार्डन में भी सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला।
Reality of @ArvindKejriwal!
Promised 500 schools & 20 colleges, but didn’t open one!
What is he opening? 850 liquor shops!#SharabNitiParChakkaJam pic.twitter.com/zGCSHlcdp7
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) January 3, 2022
बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल बग्गा ने भी केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
केजरीवाल द्वारा दिल्ली में 1000 जगह मोहल्ला ठेका बनाये जाने के खिलाफ दिल्ली बीजेपी का#SharabNitiParChakkaJam pic.twitter.com/e2kpmLwLSh
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 3, 2022