जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Tiger Fight : कान्हा टाइगर रिजर्व में भिड़े दो बाघ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया दुर्लभ नजारा

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन में पर्यटकों ने एक रोमांचक और दुर्लभ नजारा देखा, जब दो बाघों के बीच टेरिटरी को लेकर जोरदार संघर्ष हुआ। बाघों के बीच हुई इस लड़ाई को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों बाघ साथ चल रहे थे, लेकिन…

जानकारी के अनुसार, यह लड़ाई सोमवार शाम को सिलपुरा मेल (टी-147) और डीबी 2 (टी-159) नामक बाघों के बीच हुई। पर्यटकों के मुताबिक, शुरुआत में दोनों बाघ साथ चल रहे थे, लेकिन कुछ ही देर में वे अपनी सीमा को लेकर आमने-सामने आ गए और लड़ाई शुरू हो गई। इस पूरे नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया।

वहीं कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर और रेंजर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संघर्ष के बाद दोनों बाघ सुरक्षित हैं। हालांकि, उन्होंने बाघों की पहचान को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

टेरिटरी को लेकर बाघों के बीच संघर्ष सामान्य

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल में टेरिटरी को लेकर बाघों के बीच ऐसे संघर्ष सामान्य हैं। सरही जोन के रेंजर ने कहा कि पर्यटकों के लिए इस तरह की घटना देखना बेहद दुर्लभ है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे संघर्ष जंगल के गहरे इलाकों में होते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button