
लंदन। टोनी पुरस्कार विजेता ब्रिटिश अभिनेत्री जोन प्लॉराइट का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शुक्रवार को एक बयान में उनके परिवार ने कहा कि प्लॉराइट का निधन दक्षिणी इंग्लैंड में कलाकारों के लिए बने ‘रिटायरमेंट होम’ डेनविले हॉल में बृहस्पतिवार को हुआ। उस समय उनके प्रियजन भी उपस्थित थे। परिवार ने कहा कि उन्होंने सात दशक तक थिएटर, फिल्म और टीवी में काम किया। परिवार ने कहा, ‘‘हमें जोन के किए गए सभी कामों पर बहुत गर्व है और वह एक बेहद समावेशी इंसान थीं।”