ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम : श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर मिला संदिग्ध बैग, IED होने की आशंका; सुरक्षाबलों ने किया नष्ट

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है। यहां श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षाबल फौरन मौके पर पहुंचे। बैग में विस्फोटक बरामद हुआ है। वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले विस्फोटक को सुरक्षित धमाके से उड़ा नष्ट कर दिया। यह संदिग्ध बैग बारामूला के पट्टन इलाके के पास मिला।

पेट्रोलिंग के दौरान मिला संदिग्ध बैग

जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, नियमित गश्त के दौरान सुरक्षाबलों को श्रीनगर-बारामुल्ला हाईवे पर सड़क किनारे एक संदिग्ध बैग पड़ा मिला। इसके बाद बैग की जांच के लिए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुलाया गया। ऐहतियातन सुरक्षा बलों ने ट्रैफिक को रोक दिया गया। बाद में बैग को डिस्ट्रॉय कर दिया गया। यह बैग उत्तरी कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके के पास किसने रखा था, इसकी जांच की जा रही है।

कठुआ में चला था सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दिए जाने के बाद रविवार (8 दिसंबर) को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना ने बताया कि, ‘‘हमें तीन से चार संदिग्ध लोगों की गतिविधि के बारे में सूचना मिली और हमने तुरंत कार्रवाई की। इलाके में हवाई निगरानी भी की जा रही है।’’

ये भी पढ़ें- DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के बाद मचा हड़कंप; मांगे 30 हजार डॉलर

संबंधित खबरें...

Back to top button