ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी के गोंडा में ट्रक और कार की टक्कर, दो लोगों की मौत, तीन घायल

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। एएसपी (पूर्वी क्षेत्र) मनोज कुमार रावत ने बताया कि जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के नवाबगंज-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस घटना में कार सवार रमाकांत वर्मा (55) और अश्वनी मिश्रा (41) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अश्विनी मिश्रा की बेटियां प्रतिज्ञा मिश्रा (12) प्रज्ञा मिश्रा (15) और बेटा प्रियांशु मिश्रा (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें गोंडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर ग्रंट निवासी अश्वनी मिश्रा अपने मित्र रमाकांत वर्मा की कार से परिवार के साथ डुमरिया डीह स्थित अपनी ससुराल से देर रात घर वापस लौट रहे थे। मृतक के भाई तरुण कुमार मिश्रा की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

आज की अन्य खबरें…

गुजरात के वापी में एक कंपनी में लगी भीषण आग, 7 लोग झुलसे

वापी। गुजरात में वलसाड जिले के वापी जीआईडीसी क्षेत्र में गुरुवार को एक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और सात लोग झुलस गए। पुलिस ने बताया कि रिक्टर थेमिस मेडिकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में सुबह किसी कारण से आग लग गई। दमकल अधिकारी वीजी चावड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की 11 गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन कूलिंग प्रक्रिया अभी जारी है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

राज्यसभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

रायपुर। छत्तीसगढ़ से पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास का गुरूवार को निधन हो गया है। उन्होंने 93 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली है। अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को विधायक कॉलोनी रायपुर के उनके निवास पर रखा गया है। गोपाल व्यास का जन्म 15 फरवरी 1932 को हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी के एक राजनीतिज्ञ और संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले संसद के सदस्य रहे। वे जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र रहे। वह 13 फरवरी 2019 को राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए। गोपाल व्यास आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे। आपातकाल के दौरान वह 1975 से 1977 तक रायपुर की जेल में रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button