ताजा खबरराष्ट्रीय

Bhiwadi SP Jyeshtha Maitreyi : साइबर सेल का SI क्यों रखे हुए था BOSS पर नजर, पढ़िए राजस्थान पुलिस डिर्पाटमेंट का दंग करने वाला मामला

भिवाड़ी, राजस्थान। अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों की लोकेशन ट्रेस करने की घटनाएं आपने पहले सुनी होंगी लेकिन राजस्थान के भिवाड़ी का यह मामला सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यहां अपराधियों ने नहीं बल्कि पुलिसकर्मी ही अपनी एसपी की लोकेशन ट्रेस कर रहे थे। इस चौंकाने वाले मामले में साइबर सेल के सब-इंस्पेक्टर और 6 पुलिसकर्मी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे। जब एसपी को इस मामले का पता चला तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

एसपी को मिली ट्रेसिंग की गुप्त जानकारी

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि उन्हें 6 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि उनके ही विभाग के कुछ पुलिसकर्मी उनकी लोकेशन को ट्रेस कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने मामले की गहन जांच करवाई और जांच में यह आरोप सही पाया गया। 7 अक्टूबर को साइबर सेल के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर श्रवण जोशी सहित 6 अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस मुख्यालय को दी है। पुलिस हेडक्वार्टर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में और किन-किन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका है, इसकी भी जांच की जाएगी।

एसपी ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना पर दुख जताते हुए एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कहा, “मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरे ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह से मुझे निराश करेंगे। मुझे यह जानकारी गुप्त रूप से मिली थी लेकिन जब मामले की जांच करवाई तो सच्चाई सामने आ गई।”

सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में साइबर सेल के इंचार्ज श्रवण जोशी के अलावा हेड कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार और कॉन्स्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम, और रोहिताश शामिल हैं। सभी पुलिसकर्मी साइबर सेल के माध्यम से एसपी की फोन लोकेशन ट्रेस कर रहे थे।

कौन हैं एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना की रहने वाली हैं और 2017 की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2018 में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उदयपुर में पहली बार एडिशनल एसपी के रूप में कार्यभार संभाला। इसके बाद भीलवाड़ा में एसपी रहीं। फिर जयपुर क्राइम ब्रांच, सिरोही, कोटपूतली और बहरोड़ जैसे स्थानों पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं। वर्तमान में वह भिवाड़ी की एसपी हैं और साथ ही नए जिले खैरथल-तिजारा का भी अतिरिक्त कार्यभार देख रही हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana Election Result 2024 : लो जी! विनेश फोगाट जीत गईं चुनावी दंगल.. जानिए मैट पर उतरने से लेकर MLA बनने तक का सफर

संबंधित खबरें...

Back to top button