अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की बेटी को रेप की धमकी, ऐसा करने वाले को 10 करोड़ का इनाम, पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया एक्शन

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद मर्डर मामले में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की 11 साल की बेटी को रेप की धमकी मिली है। इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी का रेप करने वाले को 10 करोड़ के इनाम की घोषणा कर रहा है। इसको लेकर पश्चिम बंगाल चाइल्ड राइट्स कमीशन (WBCPCR) ने पुलिस को नोटिस दिया है।

WBCPCR ने कहा कि जिस व्यक्ति ने यह अभद्र टिप्पणी की उसका इरादा एक नाबालिग लड़की की गरिमा को ठेस पहुंचाना और उसकी सुरक्षा को खतरे में डालना है। पुलिस को POCSO, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट और यूएन कन्वेंशन ऑन राइट्स ऑफ अ चाइल्ड के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।

आज की अन्य खबरें…

सूडान में भारी बारिश के बाद डैम टूटा, कई लोगों की मौत

फाइल फोटो

काहिरा ‘पूर्वी लाल सागर’ राज्य में भारी बारिश के कारण एक डैम टूट गया है, जिसमें कई लोगों के मरने और लापता होने की खबर है। सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी बारिश के बाद अरबात डैम टूट गया था और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए संसाधनों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।

हालांकि, एक स्थानीय अधिकारी ने सूडानी समाचार वेबसाइट अल-तगीर को बताया कि उनका मानना ​​है कि कम से कम 60 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लापता हैं। लाल सागर राज्य के प्रमुख सिंचाई अधिकारी अमर ईसा ताहिर ने कहा कि बांध टूटने के कारण क्षति बहुत अधिक है।

जगदलपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत

जगदलपुर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के भानपुरी थाना क्षेत्र के पिपलावांड गांव में सोमवार को दो बच्चों की डबरी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मां अपने बच्चों के साथ नल से पानी भरने गई थी। बच्चे खेलते-खेलते डबरी के पास पहुंच गए और जब मां ने उन्हें आसपास नहीं देखा, तो उसने उन्हें आवाज लगानी शुरू की। बच्चों को ढूंढने के लिए गांव के लोग एकत्र हो गए और काफी खोजबीन के बाद अचानक डबरी में दोनों बच्चों के शव तैरते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों बच्चों को डबरी से निकलकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ट्रक से कुचल कर तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार तड़के एक ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कथित तौर पर कुचल दिया, जिससे उनमें से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कथित घटना शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास तरबूज बाजार में सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। ये सभी लोग बेघर थे और फुटपाथ पर सो रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि एक मालवाहक वाहन सीलमपुर से आयरन ब्रिज की ओर आ रहा था, जो पुल पर बीच में ‘डिवाइडर’ पर चढ़ गया और उसने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि दो घायल मुश्ताक (35) और कमलेश (36) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं और मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button