ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पर्शियन और मेनकून बनीं कैट लवर्स की पसंद, यह टेंशन दूर करने में करती हैं मदद

इंटरनेशनल कैट डे : बिल्लियां पालने के शौकीन इन्हें खरीदने के लिए लाखों रुपए कर रहे खर्च

प्रीति जैन- पैट्स को स्ट्रेस कम करने के लिए कई लोग अपने पास रखते हैं क्योंकि उनका साथ खराब मूड को भी ठीक करने में मदद करता है। देसी-विदेशी बिल्लियों को पालने वाले ज्यादातर लोगों का अनुभव यहीं कहता है कि वे जब भी परेशान हो या मूड अच्छा न हो या कोई टेंशन हो, तो उनकी बिल्लियां कुछ अलग बर्ताव करने लगती हैं। बिल्ली का स्पर्श, उसकी आवाज और उसका इर्द-गिर्द चक्कर काटना ध्यान आकर्षित करता है। भोपाल में कैट लवर्स के पास 65 हजार रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की बिल्लियां हैं, जो हर हाल में साथ निभाती हैं। दूस्रे शहरों से भी कैट लवर भोपाल बिल्लियां लेने आते हैं क्योंकि यहां उन्हें प्रशिक्षित बिल्लियां भी मिल पाती हैं।

मेरी कैट्स ने जीते कई कॉम्पिटिशंस

मैं पिछले कुछ सालों से देशभर में होने वाले कैट शो कॉम्पिटिशन में जीत हासिल कर चुका हूं। भोपाल में बिल्ली पालने का शौक किसी भी अन्य शहर के मुकाबले कहीं ज्यादा है। यहीं वजह है कि कैट लवर्स इन्हें खरीदने के लिए 5 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक खर्च कर रहे हैं। यह कीमत कैट की ब्रीड, उसके बालों का रंग और आंखों के रंग पर निर्भर करती है। फिलहाल मेरे पास डॉल फेस पर्शियन कैट, सेमी पंच पर्शियन कैट, एक्सट्रीम पथ पर्शियन कैट हैं। इनकी कीमत 50 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक है। – हारून, कैट लवर व ब्रीडर

‘सुल्तान’ के साथ मिलती है खुशी

कुछ समय पहले औरंगाबाद के एक बड़े कैट ब्रीडर से एग्जॉटिक एक्सट्रीम पंच पर्शियन कैट का एक पेयर खरीदा था। वैक्सीन और अन्य देखभाल के बावजूद भी फीमेल कैट बेगम ने चंद ही दिनों में ट्यूमर की वजह से दम तोड़ दिया। उसे खोने की वजह से मैं काफी दुखी हो गया तो मेल कैट सुल्तान भांप गया और दिन-रात मेरे साथ रहने लगा। मेल कैट सुल्तान को मैंने 65 हजार रुपए में खरीदा था। – सौरभ पंडित, कैट लवर

बिल्लियां करती हैं नि:स्वार्थ प्रेम

बिल्ली जब छोटी होती है तो उसे खुद को साफ रखने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, जिसे वे एक या दो दिन में सीख लेती हैं। इन्हें डॉग्स की तरह बाहर घुमाने के लिए भी ले जाने की जरूरत नहीं होती। टेंशन दूर करने में यह बहुत मदद करती हैं। मेरे पास पर्शियन कैट, बंगाल कैट, मेनकून कैट, रैगडॉल जैसी कैट्स हैं। मुझे लगता है कि फैमिली के बाद कैट्स ही हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के प्यार करती हैं। – नाजिश सुरूर, कैट लवर

जब भी कोई बिल्ली खरीदे यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि बिल्ली पूरी तरह स्वस्थ हो। उसे जन्म से या अन्य बिल्लियों से कोई बीमारी न लगी हो। साथ ही विशेषज्ञों की राय लेकर उसका पूरा वैक्सीनेशन भी करना चाहिए। विदेशी बिल्लियों के खानपान का विशेष ध्यान रखा जाना जरूरी है, इसलिए किसी भी तरह की समस्या नजर आने पर घर पर इलाज करने की कोशिश नहीं करना चाहिए, उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। -डॉ. केएस तोमर, पूर्व उप-संचालक पशुपालन विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button