
स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच ग्रुप ए का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। फ्लोरिडा में बारिश के कारण इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। अंपायर्स ने दो बार निरीक्षण करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया। इस मैदान पर लगातार तीसरा मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सकता है। दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
भारतीय टीम का ग्रुप चरण में यह अंतिम मैच था। तीन मैच में जीत से पहले ही ग्रुप ए से सुपर आठ के लिए क्वालीफाई कर चुका है। अब सुपर आठ में भारतीय टीम 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। वहीं कनाडा की टीम बाहर हो चुकी है।
अंपायर्स ने दो बार किया निरीक्षण
टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे) होना था। लेकिन दूसरी बार (भारतीय समयानुसार) रात के 9 बजे पिच का मुआयना करने के बाद अंपायर्स ने इसे रद्द करने का फैसला किया।
भारत बनाम कनाडा का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत बनाम कनाडा के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच टी-20 फॉर्मेट में पहले कभी मुकाबला नहीं हुआ है। दोनों टीमें इस फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। भारत और कनाडा अपने ग्रुप-स्टेज को अच्छी तरह से खत्म करना चाहेंगी। कनाडा, पाकिस्तान से हार के बाद इस मुकाबले में उतर रहा है।
किस टीम के पास कितने अंक
- इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत मिली है। 6 प्वाइंट और +1.137 रन रेट के साथ ग्रुप A में इंडिया पहले नंबर पर है।
- दूसरे नंबर पर अमेरिका है जिसने 4 मैच में से दो में जीत दर्ज की है। वहीं एक में हार और एक मैच रद्द हुआ है।
- तीसरे नंबर पर दो अंक के साथ पाकिस्तान है। वहीं कनाडा के भी 2 अंक हैं।
- आयरलैंड की टीम 1 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है।
ग्रुप A से ये टीमें बाहर
- ग्रुप A से सुपर-8 में टीम इंडिया और अमेरिका ने क्वालीफाई किया है।
- पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा तीनों टीमें वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी हैं।
- कुल 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों का 4 ग्रुप बनाया गया है। प्रत्येक ग्रुप से 2-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी।
One Comment