
देहरादून। उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में मशहूर गर्जिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार को आग लग गई, जिससे यहां स्थित 35 दुकानें जलकर खाक हो गईं। रामनगर पुलिस थाने के अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि दुकानदार कल से शुरू हो रहे नवरात्र की तैयारी में जुटे थे और इसी दौरान एक प्रसाद की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग अन्य दुकानों में फैल गई और इसकी चपेट में कई दुकानें आ गईं। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। दुकानों के जलने से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है। बताया जा रहा है कि दुकानें झोपड़ियों में बनी थीं और इस कारण आग तेजी से फैली। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से बचाव अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
#WATCH | Nainital, Uttarakhand: Fire breaks out at Gariza temple complex in Ramnagar, fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/U2DtUEOv8N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2024
आज की अन्य खबरें…
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह ने अपने समर्थकों के साथ आज कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर अजब सिंह कुशवाह को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीएम यहां ग्राम मामचोन में भाजपा के मुरैना-श्योपुर लोक सभा के प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने आए हुए थे, उसी दौरान कुशवाह उनके साथ मंच साजा करते दिखे।
#मुरैना : #कांग्रेस के पूर्व विधायक #अजब_सिंह_कुशवाह भाजपा में हुए शामिल, सबलगढ़ के ग्राम मामचौन में सभा के दौरान CM #डॉ_मोहन_यादव के समक्ष ली #BJP की सदस्यता, देखें #VIDEO @DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh #BJP @BJP4MP #Congress #LokSabhaElections2024 #AjabSinghKushwah @INCMP… pic.twitter.com/BYMw2stt9l
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2024
इटावा में टैंक में गिरने से मजदूर की मौत, मोबाइल निकालने गया था
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके के जरीखेड़ा गांव में एलिवेटर टैंक में गिरे मोबाइल फोन को निकालने के चक्कर में एक बिहारी मजदूर की मौत हो गई। एसपी संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि ग्राम पंचायत मलाजनी के ग्राम जरीखेड़ा मार्ग पर स्थित श्रीराम एग्रो आटा मिल में रविवार देर शाम को कुछ मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें से एक मजदूर का मोबाइल फोन मिल में बने एक एलिवेटर टैंक में गिर गया था। उस मोबाइल को निकालने के प्रयास में बिहार के जिला बेगूसराय के थाना बखरी के ग्राम आबूआर वासी 23 साल के मजदूर मंगल सिंह की मौत हो गई।
देहरादून में तेज धमाके से सनसनी, फाइटर प्लेन की सुपरसोनिक बूम की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार दोपहर तेज धमाके की आवाज से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अभी तक इस संदर्भ में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है। एसएसपी ने इस धमाके को वायु सेना के लड़ाकू विमान (फाइटर प्लेन) के सुपरसोनिक बूम की संभावना जताई है। पुलिस ने बताया कि आज कंट्रोल रूम को अलग-अलग नम्बरों से एफआरआई और प्रेमनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट की आवाज सुनाई देने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर, एसएसपी, देहरादून, अजय सिंह द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना की जानकारी की गई तो यह धमाके की आवाज़ हवा मे होने की पुष्टि लोगों द्वारा की गई। कई एजेंसी से संपर्क किया गया। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि सामरिक महत्व के कारण ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती। इसलिए स्थानीय जनता से अनुरोध है कि संयम बनाए रखें तथा भयभीत न हो। किसी को भी कोई समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम में जानकारी दे सकते हैं।