
नई दिल्ली। अगली स्पेक्ट्रम ऑक्शन 20 मई से शुरू होगी। सरकार मोबाइल फोन सर्विसेज के लिए 96,317.65 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर 8 स्पेक्ट्रम बैंड्स का ऑक्शन करेगी। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने इसके लिए टेलिकॉम कंपनियों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। कंपनियां ऑक्शन के लिए 22 अप्रैल तक आवेदन भेज सकती हैं।
स्पेक्ट्रम क्या है?: एयरवेव्स इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम के भीतर रेडियो फ्रीक्वेंसी हैं जो टेलिकॉम सहित कई सर्विसेज के लिए वायरलेस तरीके से सूचना ले जा सकती हैं।
इन बैंड की होगी नीलामी : इस बार जिन 8 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी होने वाली है, उनमें 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 एमएचजेड और 26 जीएचजेड शामिल हैं।
ऑक्शन के ठंडा रहने का अनुमान : इस साल स्पेक्ट्रम ऑक्शन को ज्यादा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद नहीं है। कुछ वक्त पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टेलिकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल ने कहा था कि इस साल कंपनियां स्पेक्ट्रम पर ज्यादा रकम खर्च करने की स्थिति में नहीं हैं।