जबलपुर। नाबालिग 12वीं की स्टूडेंट का उसकी सहेली ने ही दुष्कर्म करवा दिया। सोशल मीडिया से दोस्त बनी युवती और उसके प्रेमी ने अपने दोस्त से छात्रा की पहचान कराई थी। आरोपी ने छात्रा के घर पर ही पहली बार दुष्कर्म किया था। आरोपी ढाई महीने से छात्रा का शोषण कर रहा था। वहीं जब छात्रा प्रेग्नेंट हो गई तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। पिछले कुछ दिनों से आरोपी फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा था। पीड़िता ने मां के साथ विजयनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
सोशल मीडिया पर हुई दोस्त
छात्रा ने बताया कि वह 5 महीने पहले क्लब हाउस से नेपियर टाउन के भव्य वीरा, जसूजा सिटी गढ़ा की एक युवती और गंगानगर के देवेश दत्ता से दोस्ती हुई। इसके बाद पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट पर साउथ मिलौनीगंज निवासी गुलाम सैयद उर्फ सय्यैद्दीन ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। युवती और भव्य वीरा पहले से गुलाम को जानते थे। इस पर उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी।
घर, फार्म हाउस, रेस्टोरेंट और कैफे में किया दुष्कर्म
पीड़िता की मां सुबह ही घर से ऑफिस चली जाती है। वीरा और उसकी सहेली अक्सर गुलाम को लेकर उसके घर आने लगे। 3 सितंबर को गुलाम ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। फार्म हाउस, रेस्टोरेंट और कैफे में भी दुष्कर्म किया। बीच पीड़िता गर्भवती हो गई। उसने सहेली से इसका जिक्र किया। इस पर तीनों ने मिलकर उसे दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
आरोपी ने मांगे पैसे, प्राइवेट फोटो वायरल करने की दी धमकी
आरोपी ने भव्य वीरा और सहेली ने उससे गर्भपात के तीन हजार रुपए मांगे। भव्य वीरा ने धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगा। बदनाम करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगे। वहीं, देवेश दत्ता भी उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। परेशान होकर उसने मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद वे विजयनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने चारों आरोपियों के अलावा फार्म हाउस संचालक, कैफे और रेस्टोरेंट संचालक को आरोपी बनाया गया है।