भोपालमध्य प्रदेश

MP में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान… CM शिवराज बोले- किसान भाई चिंता न करें, सरकार भरपाई करेगी

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से कई जगहों पर फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के कई जिलों में किसानों की रबी की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान ग्वालियर-चंबल अंचल में हुआ है। ऐसे में परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई थी। जिस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है, उन्होंने फसलों का सर्वे कर मुआवजा देने का ऐलान किया है।

‘किसान भाई चिंता न करें, सरकार भरपाई करेगी’

सीएम शिवराज ने कहा कि बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाई-बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें। मैंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। हम सर्वे भी करेंगे और क्षति का आंकलन कर राहत की राशि भी किसान को देंगे।

ये भी पढ़ें- ‘सरकार’ का ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक, नशे के कारोबारियों और माफियाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएम ने आगे कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिले इसके लिए मैंने आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। किसान चिंता ना करें, मैं और सरकार उनके साथ खड़े हैं। क्षति हुई है तो उसकी भरपाई करेंगे और प्रभावित किसानों को संकट से निकाल कर ले जाएंगे।

गृह मंत्री ने कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए सोमवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और पेपर की राजनीति करती है। कमलनाथ कभी खेतों में नजर आए। पिछली बार भी हमारे मुख्यमंत्री गए थे, इस बार भी जा रहे हैं। सभी मंत्री खेतों में जा रहे हैं। मैं स्वयं जाकर आया हूं। प्रदेश में अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के सर्वे के आदेश सरकार ने दे दिए हैं।

ये भी पढे़ं- खंडवा में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; बोले- पुलिस कर रही रिकॉर्डिंग की जांच

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button