भोपालमध्य प्रदेश

अब हेरिटेज होटल बनेगा पन्ना का लक्ष्मीपुर पैलेस

भोपाल का अशोका पीपीपी मोड पर हागा फाइव स्टार

भोपाल। पन्ना का ऐतिहासिक भवन लक्ष्मीपुर पैलेस मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग को आवंटित हो गया है। इसे पर्यटन विभाग हेरिटेज होटल के रूप में तैयार करेगा। पीएस संस्कृति शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर इसका संचालन किया जाएगा। इसी तरह से राजधानी स्थित अशोक होटल को भी तैयार किया जाएगा। लक्ष्मीपुर पैलेस पन्ना जिले से दस किमी दूर है। इससे लगी हुई 50 एकड़ भूमि है, इसका भी उपयोग होटल और रिसोर्ट के लिए किया जाएगा। इस पैलेस के पास में पन्ना टाइगर रिजर्व है, खजुराहो और इससे लगा हुआ टीकमगढ़ तथा ओरछा का राजाराम मंदिर है। यहां प्रति वर्ष एक लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं। ऐसे में इस पैलेस को उपयोग हेरिटेज होटल के रूप में किए जाने से जहां सरकार को लाखों रुपए का राजस्व प्रति वर्ष मिलेगा वहीं इस धरोहर को बचाने में सरकार सफल रहेगी।

अतिक्रमण से घिरी है जमीन

पैलेस के पास आरक्षित भूमि पर कई सरकारी भवन हैं और करीब तीस एकड़ में अतिक्रमण भी है। प्रशासन इस भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त कराकर बोर्ड को सौंपेगा।

इंदौर निगम बस स्टैंड पर बनेगा फाइव स्टार होटल

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग इंदौर में फाइव स्टार होटल बनाएगा। पांच एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बनाया जाएगा। रेसिडेंशियल कॉलेज के पास स्थित इस भूखंड को नगर निगम बस स्टैंड के रूप में उपयोग कर रहा है। निगम इसमें सौ करोड़ रुपए से ज्यादा राशि निवेश करेगा।

होटल के साथ कोच रेस्टोरेंट भी निवशकों को देंगे

अशोका होटल को सरकार पीपीपी पर फाइव स्टार होटल के रूप में तब्दील करेगा। इसके साथ इससे लगी 6 हेक्टेयर जमीन और कोच रेस्टोरेंट भी पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों को दिया जाएगा। हालांकि यह मामला शासन स्तर पर विचाराधीन है। वर्तमान में अशोका होटल और रेस्टोरेंट से दस करोड़ रुपए से वार्षिक आय हो रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button