ताजा खबरभोपाल

छत पर सोलर एनर्जी प्लांट लगवाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में 6% की मिलेगी छूट

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत नगर निगम की पहल

भोपाल। राजधानी को ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ के तहत सोलर सिटी बनाने की कोशिशें चल रही हैं। इस योजना की अगुवाई नगर निगम कर रहा है। इसे बढ़ावा देने के लिए निगम रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाने वालों को प्रॉपर्टी टैक्स में छह फीसदी छूट देगा। हालांकि पूर्व महापौर आलोक शर्मा के कार्यकाल में भी छूट की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में निगम इससे मुकर गया। योजना के तहत पहले चरण में राजधानी के 25 हजार घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाने के साथ ही 1100 मेगावाट सोलर एनर्जी जनरेट करने का टारगेट तय किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक करोड़ रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाने में मदद की घोषणा की है। इस काम को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसी कड़ी में भोपाल को सोलर सिटी बनाने की कवायद शुरू हुई है। ऊर्जा विकास निगम और नगर निगम मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। योजना के तहत पहली कड़ी में 25 हजार घरों की छतों पर आने वाले तीन महीने में सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

महापौर ने संभाली योजना की कमान:

महापौर मालती राय ने सूर्योदय योजना के तहत राजधानी में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगवाने की कमान संभाली है। उन्होंने बीते दो दिनों में शहर के बिल्डर्स के अलावा रहवासी संगठनों से भी इस पर चर्चा की है। यही नहीं, वह जिस भी सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं, वहां लोगों से घरों की छतों पर सोलर सिस्टम लगवाने की अपील कर रही हैं।

कहां लग सकता है सोलर एनर्जी प्लांट:

120 वर्ग फीट की छत पर 75 हजार रुपए की लागत से रूफ टॉप सोलर एनर्जी प्लांट लगाया जा सकता है। इसमें 30 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। उपभोक्ता को सिर्फ 42 हजार रुपए देने होंगे। एक किलो वॉट के सोलर एनर्जी प्लांट से 1,440 यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। उपभोक्ता को सालाना बिजली के बिल में 7,200 रुपए की बचत होगी। यह संयंत्र 25 साल तक काम करेगा।

नगर निगम देगा छूट

जो लोग भी अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगवाते हैं, तो उन्हें न सिर्फ 30 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी, बल्कि नगर निगम उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स में 6 फीसदी की छूट भी देगा। यही नहीं, जो लोग सोलर प्लांट लगवाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें नगर निगम बैंक से लोन दिलवाने में भी मदद करेगा। मालती राय, महापौर

संबंधित खबरें...

Back to top button