ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : तेज रफ्तार कार ने बाइक और एक्टिवा को मारी टक्कर, 30 मीटर तक घसीटा; घटना CCTV में कैद

ग्वालियर। शहर में एक बेकाबू कार द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मारकर घसीटने का वीडियो सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने बाइक और स्कूटी सवार को न सिर्फ पीछे से टक्कर मार दी बल्कि, एक्टिवा सवार को 30 मीटर तक घसीटकर ले गई। इसके बाद कार तेजी से उछली। हादसे में एक्टिवा, बाइक सवार व कार सवार युवक घायल हो गए। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस ने एक्टिवा सवार की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्या है घटनाक्रम ?

ये घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जयेंद्रगंज स्थित राजीव प्लाजा के सामने की है। पुलिस के अनुसार, अनियंत्रित कार ने बाइक और एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार दीपक बाथम और स्कूटी सवार देवेंद्र यादव घायल हो गए। वहीं घायल दीपक बाथम निवासी लधेड़ी ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बाइक से अपने दोस्त देवेंद्र के साथ एक्टिवा से नदी गेट से इंदरगंज की ओर जा रहा था। तभी राजीव प्लाजा के सामने कार (MP 07 E-9597) के चालक ने तेज गति से चलाते हुए वहां से कार निकाली। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और उसकी की चपेट में बाइक व एक्टिवा आ गए।

कार चालक पर मामला दर्ज

हादसे के समय कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कार कार सवार काफी दूर तक एक्टिवा व बाइक सवार को घसीटता ले गया। एक्टिवा को कार सवार लगभग 30 मीटर तक घसीटकर ले गया। बाद में एक्टिवा कार के नीचे आ गई और कार उछल गई। हादसे में दीपक के कमर, कंधे व घुटने में चोट आई है। देवेंद्र के पैर व घुटने में गंभीर चोट आई है। वहीं कार उछलने से कार सवार भी घायल हो गया। पुलिस ने दीपक की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : दुल्हन की तरह सजी MP की आर्थिक राजधानी, दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग, चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button