
मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर देखने को मिल है और मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। गुना, रतलाम और नर्मदापुरम में लू के थपेड़े भी महसूस किए गए। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जिसमें जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को गुना और रतलाम-नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में लू की स्थिति भी बनी रही। बुधवार को जबलपुर, ग्वालियर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया। IMD के मुताबिक धार जिले में दिन और रात दोनों समय गर्मी का असर रहेगा। वहीं अशोकनगर, गुना, रतलाम, मंदसौर और नीमच में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, सागर, दमोह, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, उज्जैन और आगर-मालवा में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और लू के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
10 अप्रैल तक लू का असर
मौसम विभाग के अनुसार 10 अप्रैल तक रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, धार, जबलपुर और मंडला जैसे जिलों में लू का असर रहेगा। लेकिन 11 और 12 अप्रैल को मौसम में बदलाव की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है, जिसके कारण गर्मी का प्रभाव बढ़ा है। हालांकि, 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम में बदलाव हो सकता है। कुछ क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है। जिन जिलों में मौसम बदलेगा, उनमें इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों को शामिल किया गया है।
गर्मी के बीच इन जिलों में हुई बारिश
मंगलवार को मध्यप्रदेश में गर्मी के साथ बारिश का भी अनुभव हुआ। छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जबकि बैतूल, डिंडौरी और पांढुर्णा में भी मौसम ने करवट ली। इन क्षेत्रों में हल्की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं, गुना में 43.4 डिग्री, रतलाम और नर्मदापुरम में 43.2 डिग्री, धार में 42.9 डिग्री, सागर में 42.5 डिग्री, शाजापुर, खजुराहो-नौगांव में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41.1 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री, उज्जैन में 42.5 डिग्री और जबलपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने लू की स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें। खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, हल्के कपड़े पहनें और पर्याप्त पानी पीते रहें। साथ ही, किसानों से भी कहा गया है कि वे अपनी फसल की देखभाल में सतर्क रहें, क्योंकि लू और तेज गर्मी फसलों पर प्रतिकूल असर डाल सकती है।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 09 April 2025 : बुधवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें दैनिक राशिफल