देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,099 नए केस सामने आए हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है। राजधानी में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 10,986 पहुंच गई है। 1,509 मरीज ठी हुए हैं। गौरतलब है कि कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.46% पहुंच गया है।
COVID19 | Delhi reports 4,099 fresh cases, one death in the last 24 hours; Active caseload at 10,986, Positivity rate at 6.46% pic.twitter.com/HfUCkYyJJY
— ANI (@ANI) January 3, 2022
24 घंटे में 63,477 टेस्टिंग
राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14,58,220 पहुंच चुका है। अब तक 14,22,124 मरीज रिकवर हुए हैं। 24 घंटे में 63,477 टेस्ट हुए हैं। जिसमें RT-PCR टेस्ट 57,813 और एंटीजन टेस्ट की संख्या 5,664 है। बता दें कि कोरोना काल में यहां 3,29,32,684 टेस्ट किए जा चुके हैं।
एक दिन में 28 फीसदी मामले बढ़े
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं सोमवार ये मामले 28 फीसदी बढ़कर 4,099 हो गए। बता दें कि बढ़ते संक्रमण के चलते सरकार सख्ती बरत रही है।