
भोपाल। राजधानी के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। भोपाल से होकर जाने वाली चार ट्रेन आंशिक प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 तक ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक लिया जा रहा है।
इस अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त एवं कई रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी। पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 4 ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशनों से परिवर्तित मार्ग से चलेगी। मप्र में यह ट्रेन सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी होकर गुजरती है।
ये ट्रेन आंशिक प्रभावित रहेंगी
- गाड़ी संख्या 12670 छपरा-चैन्नई गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर से 14 दिसंबर तक (09 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12669 चैन्नई-छपरा गंगाकावेरी एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक (08 ट्रिप) वाया प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होते हुए परिवर्तित मार्ग से जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12165 एलटीटी-गोरखपुर रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबरसे 12 दिसंबर 2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया प्रयागराज-माधोसिंह-बनारस-वाराणसी जंक्शन होते हुए परिवर्तित मार्ग से यानी दोनों दिशाओं में जंघई और भदोही नहीं जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12166 गोरखपुर-एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस ट्रेन 18 नवंबर से 13 दिसंबर तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से वाया वाराणसी जंक्शन-बनारस-माधोसिंह-प्रयागराज होते हुए परिवर्तित मार्ग से यानी दोनों दिशाओं में जंघई और भदोही नहीं जाएगी।
यात्रीगण असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।