
इंदौर। सोशल मीडिया के माध्यम से इलाके में खौफ फैलाने वाले लक्की पिता टीटू निवासी रविदास नगर, कुलदीप पिता बद्रीलाल परमार और उसका साथी गौतम पिता मेहताब नायक इलाके में धारदार चाकू के साथ ही घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले तीनों दोस्तों ने इलाके में जन्मदिन के दौरान चाकू लहराते हुए इलाके में खौफ फैलाने के इरादे से अपना जन्मदिन सार्वजनिक मनाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिस जगह उन्होंने जन्मदिन मनाया था। वहीं पर उनका पैदल जुलूस निकाला और उठक-बैठक भी लगवाई।
सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की नजर
इंदौर पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखे हुए हैं। लगातार शहर में पुलिस द्वारा देर रात तक चेकिंग अभियान और पुराने निगरानी सुधा बदमाशों की धर पकड़ कर करते। फिर से उन्हें जेल की सलाखों के पीछे किया जा रहा है। इस समय इंदौर पुलिस की नई पहल है कि अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पुलिस नजर बनाए हुए हैं। आरोपी द्वारा यदि सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियार लहराते हुए उनके वीडियो वायरल होते हैं तो तुरंत धर पकड़ कर उन्हें सलाहों के पीछे किया जा रहा है।
#इंदौर : #सोशल_मीडिया पर चाकू लहराते हुए पोस्ट डालकर खौफ फैलाने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, चाकूबाज बदमाशों का निकाला जुलूस और लगवाई उठक-बैठक, #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #SocialMedia @comindore @CP_INDORE@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/xXzUAvnEpp
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) September 2, 2023
पैदल जुलूस निकाला और उठक-बैठक लगवाई
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इलाके के पुराने निगरानी सुधा बदमाश जन्मदिन के दौरान चाकू लहराते हुए जन्मदिन का जश्न मनाते हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक रील पोस्ट की है, जिस पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों द्वारा इलाके में जिस जगह चाकू लहराते हुए जन्मदिन मनाया गया था। वहीं पर ही उन्हें ले जाकर सार्वजनिक रूप से दंड बैठक लगवाई गई और इलाके में उनका पैदल जुलूस भी निकला गया।
इलाके में चाकू के साथ घूम रहे थे बदमाश : टीआई
थाना प्रभारी तारेश सोनी के अनुसार, लसूड़िया थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया के माध्यम से इलाके में खौफ फैलाने वाले लक्की पिता टीटू निवासी रविदास नगर, कुलदीप पिता बद्रीलाल परमार और उसका साथी गौतम पिता मेहताब नायक इलाके में धारदार चाकू के साथ ही घूम रहे हैं। कुछ दिन पहले तीनों दोस्तों ने इलाके में जन्मदिन के दौरान चाकू लहराते हुए इलाके में खौफ फैलाने के इरादे से अपना जन्मदिन सार्वजनिक मनाया और हथियार भी लहराए थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिस जगह उन्होंने जन्मदिन मनाया था। वहीं पर जुलूस भी निकाला है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ेें- खरगोन जिले के सनावद में बड़ा हादसा : ड्यूटी कर लौट रहे पुलिसकर्मियों की कार डंपर से टकराई, 2 SI और एक कॉन्स्टेबल की मौत