क्रिकेटखेल

इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट : महेंद्र-विवेक के प्रदर्शन से पीपुल्स समाचार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को हराया

भोपाल। पीपुल्स समाचार ने 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में टाइम्स ऑफ इंडिया को 5 विकेट से हराया। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में पीपुल्स समाचार की लगातार यह दूसरी जीत है।

विकास-असगर ने 2-2 विकेट झटके

ओल्ड कैंपियन मैदान में मंगलवार को दिन के पहले मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। पीपुल्स टीम के गेंदबाज विकास, असगर ने 2-2, विवेक और महेंद्र ने 1-1 विकेट झटके। जवाब में पीपुल्स समाचार ने 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। टीम के लिए महेंद्र चतुर्वेदी 44 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन और विवके सांध्य ने 18 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन शानदार पारी खेली।

पीपुल्स समाचार की टीम।

विवेक को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया

राधारमण ग्रुप के चेयरमैन आरआर सक्सेना और भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी की उपस्थिति में पीपुल्स के विवेक सांध्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान पीपुल्स समाचार के स्टेट एडिटर मनीष दीक्षित उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: 28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट : महेंद्र चतुर्वेदी की विस्फोटक पारी से पीपुल्स की विजयी शुरुआत

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button