भोपालमध्य प्रदेश

MP में 21 नए कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 161 पहुंची; इन जिलों ने बढ़ाई चिंता

मध्यप्रदेश में आज 21 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 161 पहुंच गई है। बता दें इंदौर में सबसे ज्यादा 8 केस मिले हैं। वहीं भोपाल में 6, रायसेन में 2 और जबलपुर-होशंगाबाद-सागर-बैतूल, सिंगरौली में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।

MP में 21 नए केस मिले

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 21 नए केस मिले हैं। जिसमें भोपाल में 6, इंदौर में 8, रायसेन में 2 और जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, बैतूल और सिंगरौली में 1-1 पॉजिटिव केस मिला है। बता दें भोपाल-इंदौर के आंकड़े लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं छोटे जिलों में भी लगातार केस सामने आ रहे है।

24 दिन में 372 संक्रमित मिले

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 24 दिन में 372 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा भोपाल में 162 और इंदौर में 130 केस शामिल हैं। वहीं भोपाल में अभी कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 76 है। इनमें 34 होम आइसोलेशन में हैं। 42 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 54 है।

रिकवरी रेट 98% से अधिक

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को लेकर रोजाना कोरोना की जांच की जा रही है। ऐसे में शनिवार को 60 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। बताया जा रहा है कि रिकवरी रेट 98% से अधिक है।

नाइजीरिया से लौटे भाई-बहन को किया आइसोलेट

इंदौर में 6 दिन बाद फिर 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बता दें MRTB हॉस्पिटल और महू आर्मी हॉस्पिटल में 3-3 बच्चे एडमिट हैं। नाइजीरिया से लौटी 14 साल की लड़की और उसके 8 साल के भाई को एक अलग वार्ड में आइसोलेट किया गया है। यहां इन दोनों के अलावा अन्य किसी मरीज को भर्ती नहीं किया है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव रिपोर्ट मिलते ही ओमिक्रॉन स्ट्रेन की आशंका में दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा चुके हैं।

24 जिलों में नए संक्रमित मिले

प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद कोरोना की रफ्तार तेज होती नजर आ रही है। बता दें भोपाल-इंदौर के अलावा डेढ़ महीने में जबलपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली, अलीराजपुर, रायसेन, दमोह, नरसिंहपुर, बालाघाट, धार, श्योपुर, सीहोर, नीमच, सागर, धार, राजगढ़ में नए केस मिले हैं।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button