2021 Honda Amaze Facelift भारत में लॉन्च, खास फीचर्स के साथ देती है 24 का माइलेज
Honda ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 Honda Amaze Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
Publish Date: 19 Aug 2021, 11:00 AM (IST)Reading Time: 3 Minute Read
नई दिल्ली। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 Honda Amaze Facelift को लॉन्च कर दिया है। इस नई सेडान कार में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। होंडा अमेज फेसलिफ्ट तीन वैरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिसमें VX, S और E शामिल हैं। इस कार की शुरुआती कीमत महज 6.32 लाख रुपए तय की गई है। कि बेस वैरिएंट के अलावा सभी तीन ट्रिम्स में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा।
नई Honda Amaze के वेरिएंट्स और कीमत (एक्स-शोरूम)
वेरिएंट पेट्रोल डीजल
E 6.32 लाख रुपये 8.66 लाख रुपये
S 7.16 लाख रुपये 9.26 लाख रुपये
VX 8.22 लाख रुपये 10.25 लाख रुपये
S CVT 8.06 लाख रुपये -
VX CVT 9.05 लाख रुपये 11.15 लाख रुपये
नई Honda Amaze का एक्सटीरियर
Amaze में एक नया फ्रंट ग्रिल है जो पहले से ज्यादा स्लीक है और नीचे की तरफ दो अतिरिक्त हॉरिजॉन्टल क्रोम स्ट्रिप्स भी दिए गए हैं। एक्सटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव टॉप मॉडल VX ट्रिम देखने को मिलता है, जिसमें अब LED डे-टाइम रनिंग लैंप और LED फ्रंट फॉग लैंप के साथ ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं। बम्पर पर फॉग लैंप हाउसिंग को भी मॉडिफाइड किया गया है और इसमें नए क्रोम गार्निश दिए गए हैं। इस कार में नई C-आकार की एलईडी टेल-लाइट्स के साथ-साथ नए क्रोम गार्निश और बम्पर पर रिफ्लेक्टर भी मिलते हैं।
नई Honda Amaze का इंटीरियर
इंटीरियर डिजाइन ज्यादातर प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है। होंडा ने डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर नए सिल्वर एक्सेंट के साथ कुछ बदलाव किए हैं। इसके अलावा गियर लीवर पर लैदर की सराउडिंग दी गई है।
अमेज फेसलिफ्ट में टॉप-स्पेक वीएक्स ट्रिम में ख़ास फैब्रिक वाले सीट कवर और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। कार में फ्रंट मैप लैंप, AC वेंट नॉब्स के लिए नया क्रोम फिनिश, डस्ट और पोलेन फिल्टर और ट्रंक लिड पर एक नया इनसाइड लाइनिंग भी दी गई है। ये कार कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें नया मेटियोरिक ग्रे कलर भी शामिल है।
इंजन
कंपनी ने इस कार को भारतीय बाजार में दो इंजन के ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इनमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल शामिल है।
परफॉर्मेंस
1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा।
माइलेज
1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।