
15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने आनंद विहार इलाके से हथियार तस्करी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है। वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
अवैध कारतूस की सप्लाई करता था गिरोह
पुलिस ने बताया कि आंनद विहार इलाके से 2 बैग के साथ एक सप्लायर को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ की तो पूरे गिरोह का खुलासा हो गया। पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करके 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि ये गिरोह दिल्ली में अवैध कारतूस की सप्लाई करता था। इनके कब्जे से अब तक 2 हजार कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये कारतूस कहां सप्लाई करने वाले थे। इनके खरीददार कौन- कौन थे और ये कहां इस्तेमाल होने वाले थे।
IB का दिल्ली पुलिस को Alert
इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने 15 अगस्त को देखते हुए बुधवार अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की तरफ से दिल्ली पुलिस को 10 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी गई है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमला होने की आशंका जताई गई है। इसमें आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा से लेकर उदयपुर और अमरावती कांड का भी जिक्र किया गया है।
हमले को अंजाम देने की फिराक में आतंकी संगठन
आईबी की रिपोर्ट के अनुसार, 15 अगस्त तक जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन किसी हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। आईबी ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
- 15 अगस्त को आयोजन स्थल पर प्रवेश के नियमों में सख्ती बरती जाए।
- आईबी ने हाल ही में उदयपुर और अमरावती में हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए निर्देश दिए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर रेडिकल ग्रुप और उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र
10 पन्नों की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई इन्हें लॉजिस्टिक मदद देकर धमाके कराना चाहता है। इसमें कई नेताओं सहित बड़े संस्थानों की इमारतों को निशाना बनाया जा सकता है। IB के इस अलर्ट में जुलाई के महीने में जापान के पूर्व PM पर हमले का भी जिक्र है।
ये भी पढ़ें- IB का दिल्ली पुलिस को Alert… 15 अगस्त पर लश्कर, ISI और जैश के हमले की आशंका, रिपोर्ट में उदयपुर कांड का भी जिक्र
आजादी का अमृत महोत्सव
देश इस साल आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। केंद्र सरकार ने 15 दिवसीय कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे। 15 अगस्त के दिन लाल किले में 7 हजार दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही 1000 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।