
अमृतसर। सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आतंकी पन्नू कनाडा के सरी में मारे गए अपने साथी आतंकी निज्जर की हत्या का बदला लेने की बात कर रहा है। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद ही पन्नू अंडरग्राउंड हो गया था। इस वीडियो में उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी भी दी है।
वीडियो में पन्नू ने किया राजीव गांधी जिक्र
वीडियो में आतंकी पन्नू कह रहा है कि- याद कर राजीव गांधी को और 1991 चुनावों का दौर। 2024 में खालिस्तान समर्थक सिखों ने तुम्हें ढूंढ लेना है। हम खुलेआम घूम रहे हैं, अगर तुम्हारी सरकार में दम है तो निकलो बाहर। आज भी हम वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सुनो रेफरेंडम के साथ हम अलग पंजाब लेकर रहेंगे। मोदी तेरा अंत नजदीक है।
#अमृतसर : खालिस्तानी आतंकी #गुरपतवंत_सिंह_पन्नू ने दी पीएम #मोदी को जान से मारने की धमकी, बोला- मोदी तेरा अंत करीब है। देखें अंडरग्राउंड होने के बाद आतंकी पन्नू का नया #VIDEO @PMOIndia @narendramodi #GurpatwantSinghPannu #KhalistaniTerrorist #Khalistan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BhEdsniQC0
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 23, 2023
3 दिनों से अंडरग्राउंड है पन्नू
कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के कत्ल के बाद सिख फॉर जस्टिस आतंकी संगठन का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू अंडरग्राउंड हो गया। उसे लगता है कि निज्जर का कत्ल भारत सरकार ने करवाया है। वहीं अपने वीडियो में पन्नू वॉशिंगटन डीसी के बाहर खड़े होने का दावा कर रहा है, जबकी उसने एक कमरे में हरे पर्दे के आगे खड़े होकर इसे रिकॉर्ड किया है। बता दें कि, आतंकी पन्नू बीते 3 दिनों से अंडरग्राउंड है।
निज्जर पर था 10 लाख का इनाम
मोस्ट वांटेड हरदीप सिंह निज्जर (45) पर भारत की जांच एजेंसी की ओर से 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार (63) को पाकिस्तान के लाहौर में छह मई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। कहा जा रहा है कि, अगला नंबर पन्नू का है जिसके चलते वो डरा हुआ है।
ये भी पढ़ें- कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, टाइगर फोर्स का चीफ था