इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी में जिनिंग फैक्ट्री पर चोरों ने बोला धावा, 13 लाख रुपए की चुराए; खेत में मिली कार और तिजोरी

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले (Barwani) के खेतिया में एक जिनिंग फैक्ट्री परिसर से अज्ञात चोर तेरह लाख रुपए से भरी तिजोरी और कार चुरा कर ले गए हैं। आधा दर्जन चोरों ने फैक्ट्री के चौकीदार को धमकाया और चाबी छीन ली। फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरों में पूरी चोरी की घटना कैद हो गई।

फैक्ट्री मालिक की महंगी कार से फरार हुए चोर

राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रोहित अलावा ने मंगलवार को बताया कि खेतिया स्थित संचेती कोटेक्स में सोमवार रात करीब आधा दर्जन चोरों ने फैक्ट्री की दीवार फांद कर धावा बोला। उन्होंने ऑफिस अलमारी में लगी भारी तिजोरी को निकाला और उसे घसीट कर बाहर ले गए। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को धमकाया और बॉक्स में रखी कार की चाबी निकाल ली। इस दौरान फैक्ट्री के दो अन्य चौकीदार जाग गए, लेकिन वे कुछ ना कर सके। उन्होंने फैक्ट्री मालिक की महंगी कार में उक्त तिजोरी को रखा और फरार हो गए।

किसानों को भुगतान करने के लिए रखे थे रुपए

फैक्ट्री परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी की। उन्होंने बताया कि कार और तिजोरी खेतिया से 5 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के श्रीखेड़ ग्राम स्थित एक खेत में मिल गई है। उन्होंने बताया कि तिजोरी टूटी हुई थी और चोर उसमें रखी हुई राशि ले गए हैं। फैक्ट्री मलिक दिलीप संचेती ने बताया कि तिजोरी में किसानों को भुगतान करने के लिए करीब 13 लाख रुपए रखे हुए थे, जो गायब हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है।

ये भी पढ़ें: खंडवा : हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे दो लोगों की बेरहमी से हत्या; एक की आंख निकाली दूसरे का सिर कुचला

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button