
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में शनिवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के पलट जाने से 12 लोगों की मौत हो गई, 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना प्रांत के खैरपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तब हुई, जब यात्री पूर्वी पंजाब प्रांत से सहवान शहर में एक धार्मिक उत्सव के लिए जा रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में खराब रखरखाव वाली सड़कों, सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
आज की अन्य खबरें…
मिर्जापुर में कारों की आपस में टक्कर, 13 यात्री घायल
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में विंध्याचल थाना क्षेत्र मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर सरोई गांव के पास शनिवार सुबह कुंभ स्नान के लिए जा रही यात्रियों से भरी कार के टायर फट जाने से दो अन्य कार से टकरा गई, जिसमें 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, झारखंड राज्य के गिरीडीह से यात्रियों का एक दल स्कार्पियो कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने लिए जा रहा था। जगेसर, सुप्रिया, टपुलाल, सुखदेव घायल हो गए। वहीं, दूसरी कार दिलीप सिंह, किरण सिह आदि शामिल हैं। पुलिस सभी को सरोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गई। डॉक्टरों के अनुसार, किरण की हालत गंभीर है उसे रेफर किया गया है।
नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 12 से ज्यादा घायल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार सुबह नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, जबकि 12 लोग घायल हो गए। एसपी इरज राजा ने बताया कि नेपाल से 40 सीटर बस में श्रद्धालु सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। बस गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत मिरनापुर महाराजगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोगों का इलाज कराया जा रहा है।