
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि जरूरतमंद मरीजों को एयर एंबुलेंस सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यह घोषणा उन्होंने मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में आयोजित रोटरी राहत विशाल हेल्थ कैंप के शुभारंभ समारोह में की। इस दौरान उन्होंने ओपीडी काउंटरों का निरीक्षण किया और डॉक्टर्स एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों से मुलाकात की।
गंभीर मरीजों को नि:शुल्क एयर एंबुलेंस सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से यह विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के नागरिकों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी यह सुविधा जारी है। अब गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को एयर एंबुलेंस सेवा भी नि:शुल्क दी जाएगी।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की भागीदारी
इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में देश-विदेश के प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. युगल मिश्रा, एम्स दिल्ली के डॉ. मीनू बाजपेयी, पद्मश्री डॉ. निशित नायर और जबलपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर धीरावनी शामिल हैं। शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, न्यूरोसर्जरी, फिजियोथेरेपी, मेडिसिन, स्त्री रोग सहित कई अन्य बीमारियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन और रोटरी क्लब के संयुक्त प्रयास से यह शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चंबल अंचल में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित थीं, लेकिन अब 600 बिस्तरों का अस्पताल उपलब्ध है। मुरैना और अंबाह में सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
शिविर में निःशुल्क सेवाएं
रोटरी क्लब और प्रशासन के सहयोग से इस शिविर में 26 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच और सर्जरी की जाएंगी। शिविर में ओपीडी, ब्लड टेस्ट, बीपी-शुगर जांच, ईसीजी, आयुष्मान कार्ड काउंटर और दवा वितरण की सुविधा दी जाएगी।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, ग्वालियर सांसद अशोक यादव, मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, विधायक सरला रावत, महापौर शारदा सोलंकी, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के किसानों, गौ और मत्स्य पालकों को मिलेगा लाभ, CM मोहन यादव ने कहा- सहकारिता क्षेत्र को मिलेगी नई गति
One Comment