राष्ट्रीय

अहमदाबाद सीरियल ब्‍लास्‍ट मामला : गुजरात स्पेशल कोर्ट का बड़ा फैसला, 49 आरोपी दोषी करार

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में गुजरात स्पेशल कोर्ट का फैसला आ गया है। कोर्ट ने मामले में 49 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं 77 में से 28 आरोपियों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया है। बता दें कि अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट में स्पेशल अदालत के जज अंबालाल पटेल ने इस मामले में आज फैसला सुनाया।

49 आरोपी निर्दोष करार

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 9000 पन्ने की चार्जशीट दायर की गई थी। जिसमें 6000 दस्तावेजी सबूत रखे गए थे। गुजरात में 9 जज बदल चुके है। वहीं 1117 गवाह के बयान लिए गए हैं। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों के मामले में विशेष अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए 77 में से 49 लोगों को दोषी करार दिया है।

20 अलग-अलग जगहों पर हुआ था ब्लास्ट

जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में 20 जगहों पर 1 घंटे में 21 सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। इस विस्फोट में 56 लोग मारे गए थे और 240 लोग घायल हो गए थे। बता दें कि हमले के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी आतंकियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। इस मामले में अहमदाबाद में 20, जबकि सूरत में 15 FIR दर्ज की गई थी। इसके बाद अदालत में मुकदमा चलाया गया।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button