ताजा खबर

राजस्थान में महिलाएं कितनी सुरक्षित? थाने के सामने 10वीं की छात्रा का किडनैप, विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर बोला हमला

राजस्थान। भरतपुर के डीग जिले में स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े किडनैप कर लिया। 10वीं क्लास की छात्रा विघालय से लौट रही थी तभी पहाड़ी थाना इलाके के सामने बदमाश छात्रा को जबरन बोलेरो में डालकर ले गए। इस अपहरण को लेकर विपक्षी पार्टियां राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना पर हमलावर हैं।

घटना का सीसीटीवी आया सामने

घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक बोलेरो स्कूली बच्चों के पास आकर रुकती है। फिर दो बदमाश बच्ची को जबरन उठाकर गाड़ी में डालते हैं। फिल्हाल नाबालिग के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत दी है। उनका आरोप है कि किडनैप छात्रा के ससुराल वालों ने किया है।

छात्रा की हो चुकी है शादी

मामले में नाबालिग के पिता ने बताया कि एक साल पहले 14 साल की बेटी की शादी गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई थी। शादी के बाद जैसे ही वह ससुराल गई तो ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग की। इसके बाद वो बेटी को अपने घर ले आए तभी से छात्रा अपने परिवार के साथ मायके में रह रही थी। पिता ने कहा कि बेटी आज परीक्षा का पेपर देने के लिए स्कूल गई थी। पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई तो उसके ससुराल वालों ने उसके सिर पर देसी कट्टा लगा दिया। जब बेटी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे। तब किडनैपर ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी और किडनैपर छात्रा को बोलेरो में डालकर ले गए। इस मामले में पहाड़ी थानें में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है: कांग्रेस

मामलें में कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भरतपुर में पुलिस थाने के सामने से 10वीं की एक छात्रा को सरेआम किडनैप किया गया। भरतपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है। ये घटना बताती है कि राजस्थान में अपराधियों को कानून का डर ही नहीं रहा है। रोज दिनदहाड़े अपहरण एवं दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और गुंडाराज चल रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button