
इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां उन्होंने चोरी और गुम हुए कुल 102 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है। एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि इन मोबाइलों को सिटीजन कॉप एप्लिकेशन पर गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर खोजा गया।
पुलिस कंट्रोल रूम पर लौटाए मोबाइल
पुलिस ने सभी फरियादियों को उनके खोए हुए फोन लौटाने के लिए इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम रिगल पर बुलाया। आवेदकों ने जब अपने कीमती मोबाइल फोन वापस पाए, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इंदौर क्राइम ब्रांच ने इन मोबाइलों को मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से बरामद किया है।
अब तक 871 मोबाइल किए वापस
क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वर्ष 2024 के पूरा होने से पहले क्राइम ब्रांच ने कुल 871 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस कर दिए हैं। आगामी दो माह में यह संख्या एक हजार पार करने का अनुमान है।
सिटीजन कॉप एप्लिकेशन पर दर्ज हो रही शिकायत
सिटीजन कॉप एप्लिकेशन पर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराकर लोग क्राइम ब्रांच की इस पहल से लाभ उठा रहे हैं। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चोरी और गुम हुए मोबाइल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत दर्ज करती है। इसके बाद उन मोबाइलों के आईएमईआई नंबर सहित अन्य डेटाबेस के माध्यम से उसकी तलाश की जाती है।
ये भी पढ़ें- MP में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, 4 फीसदी बढ़ाया DA, जनवरी 2024 से खाते में बढ़कर आएगी सैलरी