
इंदौर। शहर में दो अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो कि फिल्मी स्टाइल में ब्राउन शुगर को छिपा कर ले जा रही थी। महिलाओं ने अपनी चप्पलों के बीच ब्राउन शुगर को रखा था और जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच और परदेशीपुरा के संयुक्त कार्रवाई में दोनों ही महिलाओं को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है।
जानें पूरा मामला
डीसीपी अपराध निमिष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एमआर-4 स्थित रोड पर दो महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है। दोनों के पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर हो सकती है, जहां पर क्राइम ब्रांच और परदेशीपुरा पुलिस द्वारा जब दोनों ही महिला को गिरफ्तार किया गया तो पहले तो दोनों महिलाओं के पास से ब्राउन शुगर नहीं मिला, तभी पुलिस को संदेह हुआ। तभी गीता मलिक नामक महिला की चलने का कुछ तरीका अलग था, गीता से पूछताछ की तो उसका कहना था कि उसकी चप्पल टूटी हुई थी। इस कारण से वह इस तरह से चल रही है, लेकिन जब चप्पल को बीच में से काट कर देखा गया तो उसके अंदर 100 ग्राम ब्राउन शुगर रखी हुई थी।
इसके बाद पुलिस द्वारा गीता मलिक और उसके साथ सुनीता यादव को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनों पर एनडीपीएस की कार्रवाई सहित जेल के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया गया। महिलाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ मंदसौर से लाती थी और इलाके में कई जगह इस मादक पदार्थ की तस्करी करती थी। वहीं पुलिस अब ब्राउन शुगर खरीदने वाले आरोपियों की भी तलाश में जुटी हुई है।
#इंदौर : तस्करी करने का फिल्मी तरीका… चप्पल के बीच में छुपा रखी थी 100 ग्राम #ब्राउन_शुगर, अंतर्राष्ट्रीय कीमत 10 लाख रुपए; दो महिला गिरफ्तार, देखें #VIDEO#IndoreCrimeBranch @dcpcrimeindore @IndoreCrime#CrimeBranch #MPNews #PeoplesUpdate #Indore pic.twitter.com/rMwZt7X1sX
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 4, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)