
शहडोल। जिले के सिंहपुर स्टेशन पर मालगाड़ियों की भिड़ंत का असर रेलवे यातायात पर दूसरे दिन भी रहा। अब तक बिलासपुर-कटनी रेल लाइन चालू नहीं हो सकी है। रेल प्रशासन ने गुरुवार को भी 10 यात्री गाड़ियों को निरस्त कर दिया है।
ये ट्रेनें निरस्त
इस रूट से निकलने वाली भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, बिलासपुर -इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस सहित 7 लोकल ट्रेन निरस्त रहेंगी। इसी तरह इंदौर -बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी में और अम्बिकापुर -जबलपुर इंटरसिटी अनूपपुर में समाप्त हो जाएगी।
मार्ग परिवर्तन में संतरागाछी -जबलपुर को और दुर्ग -निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस को गोंदिया होकर चलाया जाएगा।