
सेंट्रल मेक्सिको के बार में गुरुवार को ओपन फायरिंग हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने बार में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने इलाके को सी कर दिया है। गोलियां चलाने वाला शख्स कौन था और उसने ये हमला क्यों किया फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
- मई में भी इस तरह की घटना देखने को मिली थी। जहां मेक्सिको के सेलाया शहर के एक होटल और 2 बार में हमलावर ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।
- मिचोआकन राज्य के लास तिनाजस में एक फंक्शन के दौरान मार्च में ऐसी घटना सामने आई थी। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं फरवरी में भी मिचोआकन में एक बड़ा हमला हुआ था, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी।
- जनवरी में, गुआनाजुआतो राज्य में एक ग्रामीण समुदाय में एक परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।
ये है इन घटनाओं के पीछे की बड़ी वजह
बता दें कि, मेक्सिको में गोलीबारी की घटनाएं आम हैं। इसकी वजह ड्रग्स तस्करी को माना जाता है। इन घटनाओं में शामिल गिरोहों के बीच इस तरह के गैंगवार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। 2007 के बाद से मेक्सिको में हिंसा और गैंगवार जैसे अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।