
मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर बड़ा एक्शन हुआ है। मेटा कंपनी ने सोमवार को उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से जुड़ी हुई थी।
इंस्टा, फेसबुक और व्हाट्सऐप से पाक एजेंट्स से संपर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान के एजेंट्स से संपर्क किया था। वह इंस्टा पर अपने ग्लैमर और ट्रैवल से जुड़ी रील्स बनाकर काफी चर्चा में थी।
इंस्टा और यूट्यूब पर थी मशहूर
ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय था। वहीं, इंस्टाग्राम पर उसके 1.32 लाख फॉलोअर्स थे। सोशल मीडिया पर उसकी अच्छी पकड़ थी, जिसका इस्तेमाल वह गलत कामों के लिए कर रही थी।
पाकिस्तान जाकर की थी मुलाकात
पुलिस को जांच में पता चला कि ज्योति ने साल 2023 में कमीशन एजेंट्स के जरिए वीजा लेकर पाकिस्तान की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी, जिसे भारत ने हाल ही में देश से निकाल दिया है।
17 मई को हुई गिरफ्तारी, रिमांड पर भेजी गई
हिसार पुलिस ने 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभी उससे पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया पर चमकने वाली ज्योति मल्होत्रा पर अब देश के खिलाफ जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है। उसकी गिरफ्तारी और इंस्टाग्राम अकाउंट के सस्पेंशन से साफ है कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।