अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरशिक्षा और करियर

सिर्फ 10 साल की उम्र में कॉलेज ग्रेजुएट बनी अलीसा, दो डिग्री लेकर बनेंगी क्राफ्टन हिल्स कॉलेज की सबसे कम उम्र की स्टूडेंट

अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित क्राफ्टन हिल्स कॉलेज से 10 साल की अलीसा परेलस जल्द ही ग्रेजुएट बनने जा रही हैं। अलीसा कॉलेज की सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट होंगी, जो साइंस और मैथ्स में दो एसोसिएट डिग्रीज के साथ पास हो रही हैं। उनकी अकादमिक परफॉर्मेंस भी लाजवाब रही है। साथ ही उनका GPA करीब 4.0 रहा है।

छोटी उम्र में शुरू की थी पढ़ाई

अलीसा के पिता राफेल परेलस ने बताया कि अलीसा ने सिर्फ 1 साल की उम्र में होम स्कूलिंग शुरू कर दी थी। एक इनहेरिटेंस (विरासत) की मदद से उनके पिता ने नौकरी छोड़कर खुद पढ़ाना शुरू किया। जब बच्चे ABC सीखते हैं, तब अलीसा किताबें पढ़ रही थी और अल्जेब्रा कर रही थी। बताया जा रहा है कि अलीसा रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक पढ़ाई होती थी।

अब कंप्यूटर साइंस की डिग्री का सपना

8 साल की उम्र में अलीसा ने क्राफ्टन हिल्स कॉलेज में दाखिला लिया। जब उनके पिता उन्हें कॉलेज छोड़ने आते थे, तो लोग समझते थे कि वह छात्र हैं और अलीसा उनकी बच्ची। सामाजिक चुनौतियां जरूर रही, क्योंकि अलीसा की उम्र के बच्चे कॉलेज में नहीं होते। लेकिन वह कभी रुकी नहीं। अब अलीसा स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने की तैयारी में हैं।

प्रोफेसर भी हैं प्रभावित

कॉलेज की प्रोफेसर सैंड्रा रुइज ने कहा कि अलीसा की उम्र कभी उसकी पढ़ाई के बीच नहीं आई। वह हमेशा कुछ नया सीखने और जानने को उत्सुक रहती हैं। उनके पिता का कहना है कि ये तो बस शुरुआत है।

ये भी पढ़ें- धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर भीषण आग, पूरा सेट जलकर राख, रोकनी पड़ी शूटिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button