
रीवा में युवती के साथ अभद्रता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक युवती को थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल घसीटते हुए नजर आ रहा है। यह घटना शहर के ढेकहा स्थित बीजेपी कार्यालय के पास बनी चौपाटी की बताई जा रही है। वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
घटना का वीडियो आया सामने
पिटाई के वायरल हुए वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की एक युवक बाइक से आकर पहले तो युवती को धमकाता है इसके बाद गाली गलौच करते हुए उसके बाल पकड़कर खींचता है. देखते ही देखते युवक और युवती के बीच नोक झोंक काफी बढ़ गई जिसके बाद युवक ने एक के बाद एक युवती पर 14 बार थप्पड़ बरसाए. इतना ही नहीं गुस्से से तमतमाए युवक ने युवती का मोबाईल छीना और जमीन पर पटक तोड़ दिया. इसके बाद जब युवती वहां से जाने लगीं तब युवक ने उसका पीछा भी किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद रीवा एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह घटना कब की है और युवक-युवती कौन हैं।
आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की
महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने इस घटना पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “रीवा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ महीने पहले गैंगरेप की घटना देखी थी और अब यह बर्बरता का मामला सामने आया है। महिलाओं को सड़कों पर निकलने में भी डर लगने लगा है।” उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना को लेकर अधिवक्ता बीके माला ने कहा कि ये सिर्फ एक युवती पर हमला नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा व्यवस्था पर भी करारा तमाचा है। क्या पुलिस प्रशासन अब तक आरोपी को गिरफ्तार कर पाया है? अगर नहीं तो क्यों नहीं और अगर कर लिया है तो आरोपी की जानकारी सार्वजनिक की जाए।
ये भी पढ़ें- उज्जैन : बिजली के बकायादारों के घर से जब्त किए टीवी, फ्रीज और बाइक, 9 करोड़ का बकाया, 80 लाख की वसूली
One Comment