ताजा खबरराष्ट्रीय

World Happiness Index-2025 : फिनलैंड लगातार आठवीं बार दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 118वें स्थान पर, हमसे ज्यादा खुश नेपाल और पाकिस्तान

नई दिल्ली। वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर वेलबीइंग रिसर्च सेंटर, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स-2025 जारी किया है। इस रिपोर्ट में फिनलैंड ने लगातार आठवीं बार पहला स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड को 7.7 पॉइंट मिले हैं और यह सबसे खुशहाल देश बना हुआ है।

टॉप-4 में नॉर्डिक देशों का दबदबा

इस लिस्ट में शीर्ष चार स्थानों पर फिनलैंड (1), डेनमार्क (2), आइसलैंड (3) और स्वीडन (4) हैं। ये सभी नॉर्डिक देश कहलाते हैं, जो अपने उच्च जीवन स्तर, सामाजिक सुरक्षा और स्थिर शासन के लिए जाने जाते हैं।

भारत की रैंकिंग में सुधार, लेकिन अब भी पिछड़ा

इस रिपोर्ट में भारत को 118वां स्थान मिला है, जो पिछली बार की तुलना में 8 पायदान ऊपर है। 2024 में भारत 126वें स्थान पर था। हालांकि, भारत अभी भी पाकिस्तान (109) और नेपाल (92) से पीछे है। पड़ोसी देशों की स्थिति की बात करें तो इस लिस्ट में नेपाल 92वें स्थान पर, पाकिस्तान 109वें स्थान पर, श्रीलंका 133वें स्थान पर और बांग्लादेश 134वें स्थान पर मौजूद है।

रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात यह रही कि भारत से बेहतर रैंकिंग उन देशों की है जो युद्ध, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इनमें शामिल यूक्रेन, ईरान और इराक, फिलिस्तीन, कांगो, युगांडा और वेनेजुएला शामलि है।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बोले- पिछले 10 सालों में सरकार ने आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद पर कसा शिकंजा, हमें ये विरासत में मिले लेकिन डटकर किया मुकाबला

संबंधित खबरें...

Back to top button