जबलपुरमध्य प्रदेश

अवेैध संबंध की वजह से महिला की हत्या, आरोपी महिला गिरफ्तार

जबलपुर। गत दिवस पाटन के शोभा यादव कालेज के पास एक महिला का शव मिला था। पुलिस को शिनाख्तगी करने के बाद पता चला कि मृतिका श्रीमति प्रीति बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी पौडी खुर्द पाटन की है। इस अंधी हत्या का पर्दाफाश होते ही शुक्रवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि ये हत्या अवैध संबंध के कारण हुर्ह है।

मृतिका की 9 साल पहले शादी हो चुकी थी

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि प्रीति बर्मन की लगभग 9 वर्ष पूर्व ग्राम दलपतपुर निवासी हरी ओम बर्मन से शादी हुई थी। जो करीब 05 वर्षों से पति को छोड़ कर अपने मां पिता के घर में अपनी 6-7 साल की बच्ची के साथ रहती थी।

3 साल से चल रहें थे प्रेम संबंध

मृतिका के करीब 3 साल से गांव में रहने वाले भोलू वर्मन से प्रेम संबंध थे। भोलू वर्मन शादीशुदा था जो मृतिका से मोबाईल पर बातचीत करता था तथा कभी कभी गांव में मिलने भी जाता था, पत्नी उमा बाई के द्वारा एतराज करने पर दो तीन माह बातचीत करना बंद कर दिया था किन्तु दोबारा फिर उससे दोस्ती चालू हो गयी ।

पुलिस को हुआ उमा बाई पर संदेह

इस बारे में पुलिस ने बताया कि संदेही उमा बाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतिका प्रीति बर्मन उसके साथ बस स्टेड पाटन तक आयी थी एवं प्रीति बर्मन ब्लाउज उठाने का कहकर चली गयी तो वह शनि मंदिर दर्शन करने हेतु पैदल पैदल दो नंबर नाका तक गयी थी। जिसकी तस्दीक पर पाया गया कि प्रीति बर्मन ब्लाउज उठाने नहीं पहुची थी।

ये देख लिया था उमा बाई ने

उमा बाई से सघन पूछताछ की तो उसने बताया कि 21 मई को चौक में बुढार पति भोलू तथा प्रीति बर्मन भी गई थी। रात मे भोलू छत पर कुछ लोगों के साथ में सो रहा था। तभी उसने प्रीति बर्मन को छत से उतरते देख लिया था। इस दृश्य को देखकर मन में विचार आया कि या तो मै मर जाउंगी या प्रीति बर्मन को मार दूंगी।

इस तरह से की प्रीति की हत्या

उमा बाई ने पुलिस को बताया कि उसने प्रीति बर्मन को आधार कार्ड बनवाने के बहाने पौड़ी खुर्द से बस में बैठाकर पाटन बस स्टेण्ड गई थी। जहां से वो एक सुनसान जगह में झाड़ियों में छाया है बोलकर बैठ गये तभी प्रीति बर्मन मोबाईल पर बात करने लगी, मौका देखकर उसने प्रीति बर्मन की गर्दन में स्कार्फ से फंदा लगा दिया तथा गला घोटकर प्रीति वर्मन की हत्या कर दी।

इन लोगों की थी अहम भूमिका

इस अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी पाटन सुरेन्द्र सिंह,उप निरीक्षक आर.एस. उपाध्याय , आकाशदीप साहू, प्रदीप तोमर, नीलम राठौर, आरक्षक हेमेन्द्र, प्रदीप, प्रकाश, दिनेश मीणा, विवेक, अमित, मुकेश तथा क्राईम ब्रांच के अजय पाण्डे एवं आरक्षक रंजीत ,साइबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

संबंधित खबरें...

Back to top button