ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे, राहत कैंप में करेंगे मुलाकात, कल कर सकते हैं मुर्शिदाबाद का दौरा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मुर्शिदाबाद में साम्प्रदायिक हिंसा भड़कने के कारण अपना घर-बार छोड़कर पलायन करने वाले पीड़ितों से मिलने के लिए शुक्रवार को पड़ोसी मालदा जिला पहुंचे। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे अपना दौरा टालने का अनुरोध किया था।

शिविरों में पीड़ितों से मिलेंगे राज्यपाल

बोस ने मालदा के लिए ट्रेन में सवार होने से पहले कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, मैं हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जा रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं पीड़ितों से मिलूंगा, हिंसा प्रभावित क्षेत्र से प्राप्त रिपोर्ट की पुष्टि करूंगा, अस्पतालों, पीड़ितों के आवासों और राहत शिविरों का दौरा करूंगा। राज्य पुलिस और केंद्रीय बल साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। दौरे के बाद, मैं अपनी सिफारिशें भेजूंगा।’ मालदा पहुंचने पर बोस ने कहा, शिविरों में पीड़ितों की शिकायतें सुनूंगा, उनकी जरूरतें जानने की कोशिश करूंगा और उनका निवारण करने के लिए सक्रियता से कदम उठाऊंगा।”

शनिवार को कर सकते हैं मुर्शिदाबाद का दौरा

राजभवन सूत्रों ने संकेत दिया कि बोस शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा कर सकते हैं। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज, सुती, धुलियान और जंगीपुर इलाकों में, वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जिले के कई निवासी और भी हिंसा होने की आशंका के चलते पड़ोसी मालदा जिला पलायन कर गए थे। दंगा करने और तोड़फोड़ में कथित संलिप्तता को लेकर अबतक 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्द्धसैनिक और पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

ममता ने की थी दौरा स्थगित करने की अपील

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का प्रस्तावित दौरा स्थगित करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था, मैं राज्यपाल से कुछ और दिन प्रतीक्षा करने की अपील करूंगी क्योंकि विश्वास बहाली के उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि राज्यपाल ने कहा कि वह निश्चित रूप से मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल करेंगे हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद का दौरा, ममता बनर्जी ने की दौरा टालने की अपील, कहा- स्थिति सामान्य हो रही है

संबंधित खबरें...

Back to top button