पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए भोपालाइट्स ने पूरी तैयारी कर रखी थी तो वहीं होटल्स व रिसॉर्ट भी गेस्ट्स का वेलकम शानदार तरीके से करते दिखें। पार्टी लाइटिंग, बॉलीवुड थीम तो कहीं रेट्रो थीम रखी गई। पार्टी में म्यूजिक के साथ लाइट्स के जरिए स्पेशल इफेक्ट्स डाले गए। ढोल, लाइव म्यूजिक, डीजे तो कहीं सूफी म्यूजिक ने समां बांधा। इस बार होटल्स में एक नहीं बल्कि तीन से चार तरह की पार्टियां रखीं गईं ताकि सभी को अपने नेचर के मुताबिक माहौल मिल सके।
भोपाल में पूना, दिल्ली, मुंबई से भी डीजे आए और उन्होंने अपनी शानदार बीट्स पर डांस लवर्स को थिरकाया। वहीं, होटल पलाश में डांस फ्लोर पर लाइव बैंड पर पार्टी लवर्स थिरकते नजर आए। इस दौरान फायरवर्क्स भी किया गया। प्रीमियम ड्रिंक्स, अनलिमिटेड फूड लोगों को सर्व किया गया।
ताज लेकफ्रंट और सयाजी में डीजे व सूफी नाइट
ताज लेक फ्रंट में बॉलीवुड बैश में भव्या राज ने नियॉन स्टार थीम बॉलीवुड पार्टी में परफॉर्म किया। सयाजी के कबाबविला में लैविश बुफे का इंतजाम किया गया। अरुण मालवीय ने बताया कि होटल अशोका लेकव्यू के ओपन एयर थिएटर कैंपस में हाई वॉल्टेज साउंड पर पार्टी लवर्स झूमते नजर आए। डीजे गोल्डी, अमित सहित रॉक बैंड ग्रुप्स ने एक से बढ़कर एक पार्टी सॉन्ग्स प्ले किए।
अल्टीमेट फूडीज ग्रुप ने रेड एंड ब्लैक थीम पर किया सेलिब्रेट
अल्टीमेट फूडीज ग्रुप मेंबर्स को होटल सयाजी में न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन करने के लिए आमंत्रित किया गया। ग्रुप फाउंडर आबिद फारूकी ने बताया कि न्यू ईयर पार्टी को खास बनाने के लिए रेड एंड ब्लैक ड्रेस कोड के साथ खास थीम तैयार की गई थी। इस मौके पर रीनू यादव, कैप्टन उपेंद्र सिरोठिया, ऋषभ माहेश्वरी, मोनिस खान, अजय, उसामा, अर्शी, स्मिता, दीपक पंथी के साथ 25 टीम मेंबर्स मौजूद रहे।