ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कल से चलेगी लू, आंधी-बारिश का भी अलर्ट

भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। एक ओर प्रदेश के कई जिलों में आंधी और बारिश से राहत मिली है, तो दूसरी ओर कई इलाकों में गर्म हवाओं ने परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार 17 मई से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में हीट वेव यानी लू चलने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा और मऊगंज में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश की संभावना है।

गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बदले मौसम ने असर दिखाया। खासतौर पर सिवनी में 9 घंटे में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पचमढ़ी में भी पौन इंच पानी गिरा। वहीं उज्जैन, टीकमगढ़, धार, मंडला समेत अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।

कहीं राहत तो कहीं तेज गर्मी

जहां एक ओर कुछ जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हुआ, वहीं प्रदेश के कई इलाके गर्मी से झुलसते रहे। खजुराहो में गुरुवार को तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नौगांव में 42.7, शिवपुरी और रीवा में 42, सतना में 41.6, गुना में 41.3, सीधी में 41.2 और उमरिया में 40 डिग्री पारा दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 32.2 डिग्री रहा।

पांच बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे गर्म

राज्य के प्रमुख शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां पारा 43 डिग्री पहुंच गया। जबलपुर में 38.5, भोपाल में 37.3, उज्जैन में 37 और इंदौर में 36.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang 16 May 2025 : ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि, पंचांग से जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

संबंधित खबरें...

Back to top button