
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। जहां एक ओर तेज धूप और लू का असर जारी है, वहीं अगले 5 दिनों तक कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री से पार चला गया, लेकिन साथ ही कई जगहों पर बारिश भी हुई। बीते 24 घंटे में रतलाम में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं।
9 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है जिनमें छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां शामिल हैं।
41 जिलों में बारिश की चेतावनी
वहीं 41 जिलों में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। इनमें बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम, रीवा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी समेत कई जिले शामिल हैं।
क्यों हो रहा है ऐसा बदलाव
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, इस समय प्रदेश पर कई मौसमी सिस्टम एक्टिव हैं एक राजस्थान से आ रहा है, दूसरा हरियाणा के ऊपर है और एक पाकिस्तान से सटे इलाके में बना हुआ है। इसके साथ ही एक ट्रफ लाइन यूपी के ऊपर से गुजर रही है। इन्हीं वजहों से अगले 5 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और खुले में बिजली चमकते समय न निकलें।
इन जिलों में हुई भारी बारिश
नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते अधिकांश जिलों में बारिश भी देखी गई। प्रदेश के रतलाम जिलें में सबसे ज्यादा बारिश हुई। वहीं रतलाम, अलीराजपुर, बड़वानी, मंदसौर और उज्जैन में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं नरसिंहपुर में सबसे कम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। अमरकंटक और पचमढ़ी में 23.8, खंडवा व खरगोन में 24 और उज्जैन में 24.8 डिग्री तापमान रहा।
कहां-कहां बढ़ा तापमान
खजुराहो में सबसे ज्यादा 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। नौगांव में 45, टीकमगढ़ में 44.8, ग्वालियर में 44.5 और सतना में 43.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
ये भी पढ़ें- भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसे : कार में जा रही युवती और ड्राइवर की मौत, स्कूटर फिसलने से PWD कर्मचारी की भी गई जान