
भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा शुरू होने से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है। मई के पूरे महीने में एक भी ऐसा दिन नहीं गया जब राज्य के किसी न किसी हिस्से में बारिश न हुई हो। बुधवार को राजधानी भोपाल में सुबह तेज धूप थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक बदला और हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। इसी तरह छिंदवाड़ा में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
तेज आंधी के साथ गिरे ओले
सीहोर, उमरिया और शाजापुर में तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई। खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, धार, शाजापुर और सीहोर में ओले गिरने और तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है।
इन जिलों में तेज बारिश
देवास, भोपाल, विदिशा, अनूपपुर, डिंडौरी, रायसेन, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, दक्षिण पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, कटनी, सीधी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, सिंगरौली और जबलपुर में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।