ताजा खबरराष्ट्रीय

हम होंगे कंगाल एक दिन… कुणाल कामरा ने सरकार पर तंज कसते हुए एक और वीडियो किया जारी

मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक शो में दिए गए बयान को लेकर सियासी विवाद गरमा गया है। उन्होंने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन पर विवादों का साया मंडरा गया। इस विवाद के बीच बीएमसी ने उस स्टूडियो ‘द हैबिटेट’ पर कार्रवाई की, जहां कुणाल ने शो किया था। बीएमसी ने स्टूडियो के कथित अवैध हिस्सों को गिरा दिया। इन विवादों के बीच कुणाल कामरा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया है।

कामरा ने शेयर किया एक और वीडियो

बीएमसी की कार्रवाई के बाद कुणाल कामरा ने X पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में 23 और 24 मार्च की घटनाओं की एडिटेड क्लिप्स डाली गई हैं। वीडियो में “हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन” गाने के जरिए तंज कसा गया।

वीडियो में कुणाल गाते नजर आ रहे हैं, “हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में अंधविश्वास, देश का सत्यानाश, हम होंगे कंगाल एक दिन। होंगे नंगे चारों ओर, करेंगे दंगे चारों ओर, पुलिस के पंगे चारों ओर एक दिन… मन में नथूराम और हरकतें आशाराम, हम होंगे कंगाल एक दिन।”

क्या था कुणाल कामरा का बयान

कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा, “पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर हो गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर हो गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई, सब कन्फ्यूज हो गए। चालू एक शख्स ने किया था। वह मुंबई के ठाणे से आते हैं। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा… हाय! एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए। हाय! मंत्री नहीं वो दलबदलू है, और कहा क्या जाए? जिस थाली में खाए, उसी में छेद कर जाए।”

इस बयान को लेकर शिंदे समर्थकों ने विरोध किया, जिसके बाद बीएमसी की ओर से स्टूडियो पर कार्रवाई की गई।

मैं माफी नहीं मांगूंगा- कुणाल कामरा

कुणाल कामरा ने साफ तौर पर कहा कि वे अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं किसी भी कानूनी कार्रवाई में सहयोग करूंगा, लेकिन माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वही पहले अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं इस भीड़ से नहीं डरता।”

द हैबिटेट पर बीएमसी की कार्रवाई

बीएमसी ने स्टूडियो ‘द हैबिटेट’ पर अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की। स्टूडियो के अवैध हिस्से को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों और कॉमेडी जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीएमसी ने कहा कि यह सामान्य अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई थी, जबकि विपक्ष इसे सरकार द्वारा विरोध की आवाज दबाने की कोशिश बता रहा है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। एक गुट कुणाल कामरा का समर्थन कर रहा है और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहा है। दूसरा गुट एकनाथ शिंदे के समर्थकों का है, जो कुणाल के बयान को अपमानजनक बता रहा है।

ये भी पढ़ें- ऑस्कर विजेता फिल्म ‘नो अदर लैंड’ के फिलिस्तीनी को-डायरेक्टर हमदान बल्लाल पर इजराइलियों का हमला, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button