ताजा खबरराष्ट्रीय

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास; पक्ष में 128, विपक्ष में 95 वोट

12 घंटे से ज्यादा चर्चा, रात 2:30 बजे फैसला

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2025 गुरुवार को राज्यसभा में भी पारित हो गया। बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। अब यह बिल राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए जाएगा। इससे पहले बिल पर 12 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश करते हुए कहा कि वक्फ बिल के ऑरिजनल ड्राफ्ट और अब के ड्राफ्ट को देखें तो कई परिवर्तन किए हैं। यह परिवर्तन सबके सुझाव से हुए हैं। जेपीसी में ज्यादातर लोगों के सुझाव स्वीकार हुए हैं। मुसलमानों के धार्मिक क्रियाकलापों में किसी तरह का हस्तक्षेप कोई गैर मुस्लिम नहीं करेगा। मुतवल्ली मुस्लिम ही होता है। इससे पहले चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विधेयक का मूल उद्देश्य रिफॉर्म्स लाकर वक्फ की प्रॉपर्टी का उचित प्रबंधन करना है। वक्फ संपत्तियों के सही रखरखाव और जवाबदेही तय करने की जरूरत है। उन्होंने कहा-जेपीसी की 36 मीटिंग हुईं, 200 घंटे से ज्यादा जेपीसी की गतिविधियां चलीं। आपके जमाने में 2013 में केवल 22 बैठकें हुई थीं।

हमारी सरकार ने गरीबों का साथ दिया : त्रिवेदी

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इन जरूरतमंद मुस्लिमों की लड़ाई के लिए गरीबों के मन की कसक और कट्टरपंथी की ठसक के बीच हमारी सरकार ने गरीबों का साथ दिया है। ईमानदार मुस्लिम के लिए ये उम्मीद है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उम्मा का ख्वाब पाले हुए थे, उनके ख्वाब पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण की बात की है।

सरकार का इरादा ठीक नहीं है: खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अल्पसंख्यकों को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है। 1995 के एक्ट में जो है, उसे डाल दिए और जो नहीं डालना चाहिए, वो भी डाल दिए। उन्होंने कहा सरकार का इरादा ठीक नहीं है। वक्फ लैंड किसके देंगे ये सामने नहीं आया। व्यापारियों को देंगे…मुझे पता नहीं।

वक्स संशोधन बिल 2025: कब क्या हुआ

  •  वक्फ संशोधन बिल अगस्त 2024 में संसद में पेश किया गया, लेकिन विपक्ष की मांग के चलते इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया।
  • 2 अपै्रल 2025 को बिल लोकसभा में पेश किया गया जिसमें पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े।

मेरी प्रॉपर्टी, चैरिटी मैं देना चाहता हूं आप कौन : सिब्बल

निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रॉपर्टी मेरी, चैरिटी मैं देना चाहता हूं, आप कौन हैं भाई? उन्होंने वक्फ सुधारों पर कहा कि सुधार तो हिंदू धर्म में भी होना चाहिए। तमिलनाडु और एक-दो जगह गड़बड़ियों की बात हुई।

पांच साल का बैरियर लगाने से क्या फायदा : यादव

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा 2014 से 2024 तक आपको याद नहीं रहा। जब देखा कि सारी जमीन बेच ली तो अब याद आ गया कि अब जमीन कहां बची है। जो हिंदू पैदा हो गया वो हिंदू, जो मुस्लिम पैदा हुआ वो मुस्लिम है। ये ईश्वर और अल्लाह के हाथ में है। तो उसमें पांच साल का बैरियर लगाने में क्या फायदा है?

संबंधित खबरें...

Back to top button