
इंदौर। 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इंदौर में भी कई इलाकों में पानी भर गया है। ऐसे में शहर की निचली बस्ती के घरों को खाली कराया जा रहा है। कबूतर खाने से कई रहवासियों को एनडीआरएफ द्वारा नव की सहायता से निकाल गया है। जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट पर है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम में अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।
महापौर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक के बाद कहा की, लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि पिछली बार जहां कम पानी गिरने के बाद भी जल-जमाव हुआ था, इस बार वो देखने को नहीं मिला। लेकिन नदी-नाले उफान पर होने के चलते निगम के अधिकारी लोगों के बीच रह कर काम कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कंट्रोल रूम पर बैठकर शिकायतकर्ताओं से बात की और उनकी समस्या हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
इस भारी बारिश में नगर निगम, ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम भी मैदान में हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर वासियों से भारी बारिश में किसी भी पिकनिक स्पॉट पर जाने से बचने की अपील की। वहीं जिन बस्तियों में जलभराव हुआ है, उन बस्तियों और कालोनियों के लोगों के लिए फूड पेक्ट्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। क्रोनिक जगह पर अल्टरनेटिव व्यवस्था का काम किया जा रहा है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि किसी भी स्तिथी में इन नंबरों पर बात की जा सके।
- 07312535535
- 07314030100
- 09329555202
देखें वीडियो- https://x.com/psamachar1/status/1702976845904220374?t=zuh840w6kVT947MJ1L6-Jg&s=08
आज और कल रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो 16 और 17 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आपदा प्रबंधन की टीम निचले इलाकों में बचाव कार्य के लिए और सड़कों पर भरे पानी के लिए नगर निगम की जेसीबी लगातार शहरों में घूम रही है। इंदौर कलेक्टर द्वारा कई सामाजिक संस्थाओं से बात करने के बाद फूड पैकेट तैयार कर बस्तियों में पहुंचाए जा रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)