अन्यमनोरंजन

म्यूजिक कंपोजर Vishal Dadlani के पिता का निधन, पोस्ट शेयर कर बोले- कोरोना संक्रमित होने के कारण उनसे आखिरी बार नहीं मिल सका

बॉलिवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का निधन हो गया है। विशाल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके पिता पिछले तीन-चार दिनों से आईसीयू में थे। उनके पिता ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

उनसे बेहतर शिक्षक नहीं मिल सकता- विशाल

विशाल ददलानी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ” “श्री मोती ददलानी (12 मई 1943-8 जनवरी 2022)। कल रात, मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया। मुझे उनसे अच्छा पिता, उनसे बेहतर व्यक्ति या जीवन में उनसे बेहतर शिक्षक कभी नहीं मिल सकता। मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, वह उनका एक हल्का प्रतिबिंब है।”

ICU में थे विशाल के पिता

विशाल ददलानी ने आगे लिखा, “वह पिछले 3-4 दिनों से ICU में थे, क्योंकि उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी, जो खराब हो गई थी। लेकिन, मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका , क्योंकि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में गले लगाने भी नहीं जा सकता हूं।”

ये भी पढ़ें- नुसरत जहां का 31वां बर्थडे आज: प्यार, शादी, अफेयर और प्रेग्नेंसी को लेकर विवादों में रहीं!

यह ठीक नहीं हुआ- विशाल

सिंगर ने लिखा, ” यह सबसे कठिन समय है, यह वास्तव में उचित नहीं है। शुक्र है कि मेरी बहन सब कुछ संभाल रही है। मैं नहीं जानता कि उनके बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं।” विशाल के इस पोस्ट पर फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने की दी थी जानकारी

विशाल ददलानी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। संगीतकार ने कहा कि “हर सावधानी” बरतने के बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह इस समय आइसोलेशन में हैं।

विशाल का पोस्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button